तकनीकी वस्त्र प्रोटेक पर राष्ट्रीय कॉन्क्लेव-प्रोटेक
कपड़ा मंत्रालय ने नॉर्दर्न इंडिया टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन (NITRA) और इंडियन टेक्निकल टेक्सटाइल एसोसिएशन (ITTA) के साथ साझेदारी में 16 नवंबर 2022 को नयी दिल्ली में “तकनीकी वस्त्र प्रोटेक पर राष्ट्रीय कॉन्क्लेव-प्रोटेक” (National Conclave on Technical Textiles – Protech) का आयोजन किया।
कपड़ा मंत्रालय की सचिव ने सुरक्षात्मक कपड़ा उत्पादों ( protective textile products) की व्यापक रेंज वाली कंपनियों की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इस कॉन्क्लेव में लगभग 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें केंद्र सरकार, भारतीय सेना के अधिकारी और प्रतिनिधि, तकनीकी वस्त्र विशेष रूप से प्रोटेक से संबंधित शोधकर्ता, उद्यमी और पेशेवर शामिल थे।
कपड़ा मंत्रालय में सचिव सुश्री रचना शाह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में इस बात को रेखांकित किया कि भारत का कपड़ा उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था और भारत के निर्यात में एक प्रमुख योगदानकर्ता है।
तकनीकी वस्त्र सालाना 10% की सुदृढ़ विकास दर के साथ एक उभरता हुआ उद्योग है। फिलहाल इस क्षेत्र का आकार छोटा होने के बावजूद भारत के समक्ष वैश्विक क्षेत्र का एक प्रमुख प्रतिभागी बनने के ढेरों अवसर मौजूद हैं।
प्रोटेक (Protech)
प्रोटेक खतरनाक वातावरण में काम करने वाले कर्मियों के लिए विभिन्न सुरक्षात्मक कपड़ों के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले कपड़ा उत्पादों और संबंधित सामग्रियों का समूह है।
सुरक्षात्मक कपड़ों में हानिकारक रासायनिक वातावरण, अत्यधिक तापमान वातावरण, कम दृश्यता, बैलिस्टिक सुरक्षा आदि से सुरक्षा के लिए वस्त्र और संबंधित सामान शामिल हैं।