COP-27 में बेसिक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन
ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, भारत और चीन के ‘बेसिक ग्रुप’ (BASIC ग्रुप) के मंत्रियों ने 15 नवंबर को मिस्र के शर्म-अल-शेख में आयोजित जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र प्रारूप सम्मेलन की 27वीं पक्षकार संगोष्ठी (COP 27) में हिस्सा लिया।
सभी मंत्रियों ने मिस्र COP 27 को सफल बनाने का संकल्प किया, ताकि हानि व क्षति (Loss and Damage) के मद्देनजर एक वित्तीय प्रणाली की स्थापना हो सके, जो ठोस प्रगति सहित एक महत्त्वाकांक्षी, समतावादी और संतुलित परिणाम दे सके।
बेसिक देशों ने “साझी लेकिन अलग-अलग जिम्मेदारियां और देशों की क्षमताएं’ सिद्धांत (common but different responsibilities and respective capabilities) का अपना समर्थन जारी रखा।
इस सिद्धांत का मतलब यह है जलवायु परिवर्तन से निपटना सबका साझा लक्ष्य है लेकिन इससे निपटने की जिम्मेदारियां अलग-अलग होनी चाहिए और यह विभिन्न देशों की क्षमताओं के अनुसार होनी चाहिए।
BASIC समूह के मंत्रियों ने यह बात रेखांकित की कि वैश्विक आर्थिक मंदी तथा आर्थिक रिकवरी के समय विशाल विकास चुनौतियों तथा गरीबी उन्मूलन के दबावों के बावजूद, बेसिक देश अपने-अपने सतत विकास जरूरतों को मद्देनजर रखते हुये जलवायु परिवर्तन के मोर्चे पर आवश्यक कदम उठा रहे हैं।