भारत में साइबर हमलों से निपटने के लिए संस्थाएं

23 नवंबर 2022 को, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ऑनलाइन सेवाएं रैनसमवेयर हमले (ransomware attack) के कारण बाधित हो गईं।

रैनसमवेयर एक प्रकार का दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर है, जिसका उपयोग साइबर अपराधियों द्वारा फाइलों को एन्क्रिप्ट करके संग्रहीत डेटा तक पहुंच को अवरुद्ध कर देते हैं। डिक्रिप्शन-की के बदले फिरौती की मांग की जाती है।

भारत में साइबर हमलों से निपटने के लिए संस्थाएं

भारत में साइबर हमलों से निपटने और त्वरित कार्रवाई के लिए कई संस्थाएं स्थापित की गयीं हैं। इनमें कुछ प्रमुख संस्थाएं निम्नलिखित हैं:

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT­In): वर्ष 2004 में स्थापित CERT­In राष्ट्रीय नोडल एजेंसी है जो साइबर हमले पर इनपुट एकत्र, विश्लेषण और प्रसारित करती है; निवारक उपायों, पूर्वानुमानों और अलर्ट जारी करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करता है; और किसी भी महत्वपूर्ण साइबर सुरक्षा घटना को संभालने के लिए उपाय करता है। यह कंप्यूटर सिस्टम प्रबंधकों को प्रशिक्षण भी प्रदान करता है। CERT­In भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के भीतर एक कार्यालय है।

राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक (National Cyber Security Coordinator): राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के तहत राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक, साइबर सुरक्षा के मुद्दों पर राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय करता है।

नेशनल क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सेंटर(National Critical Information Infrastructure Protection Centre): नेशनल क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा के लिए इस केंद्र की स्थापना की गई है। यह केंद्र प्रधान मंत्री कार्यालय के तहत भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के अधीन राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन की एक संस्था है।

साइबर स्वच्छता केंद्र (बॉटनेट क्लीनिंग एंड मालवेयर एनालिसिस सेंटर): सरकार के अनुसार, साइबर स्वच्छता केंद्र (बॉटनेट क्लीनिंग एंड मालवेयर एनालिसिस सेंटर) दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर प्रोग्रामों का पता लगाने और उन्हें हटाने के लिए निःशुल्क उपकरण प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।

GS TIMES UPSC प्रीलिम्स डेली  करेंट अफेयर्स टेस्ट सीरीज अभ्यास प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें

GS TIMES राज्य सेवा डेली करेंट अफेयर्स अभ्यास प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें 

error: Content is protected !!