डाकघरों में “महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र” उपलब्ध कराया गया

वित्त मंत्रालय ने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, 2023 (Mahila Samman Savings Certificates) के लिए राजपत्र अधिसूचना जारी की और इसे तत्काल प्रभाव से 1.59 लाख डाकघरों में उपलब्ध कराया गया है।

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र

इस योजना की घोषणा 2023-24 के बजट में की गयी थी।

दो साल की अवधि की इस योजना में फ्लेक्सिबल निवेश और आंशिक निकासी के विकल्प उपलब्ध हैं। इसमें 2 लाख रुपये की अधिकतम सीमा तक निवेश किये जा सकते हैं।

जमा फण्ड पर 7.5 प्रतिशत का निश्चित ब्याज देय है और त्रैमासिक आधार पर चक्रवृद्धि ब्याज की गणना की जाएगी।

यह योजना 31 मार्च, 2025 तक दो साल की अवधि के लिए वैध है।

राष्ट्रीय बचत (मासिक आय खाता) (संशोधन) योजना, 2023

सरकार ने राष्ट्रीय बचत (मासिक आय खाता) योजना, 2019 को राष्ट्रीय बचत (मासिक आय खाता) (संशोधन) योजना, 2023 के माध्यम से संशोधित किया गया है और 1 अप्रैल, 2023 से एक खाते के लिए अधिकतम निवेश सीमा 4,50000 रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये और संयुक्त खाते के लिए 9 लाख रुपये से बढाकर 15 लाख रुपये कर दी गई है।

वरिष्ठ नागरिक बचत (संशोधन) योजना, 2023

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, 2019 को वरिष्ठ नागरिक बचत (संशोधन) योजना, 2023 के माध्यम से संशोधित किया गया है और अधिकतम निवेश सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की गई है।

बचत जमा और पीपीएफ को छोड़कर सभी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को भी 1 अप्रैल, 2023 से बढ़ाते हुए संशोधित किया गया है।

error: Content is protected !!