जसलीन कौर ने प्रतिष्ठित टर्नर पुरस्कार जीता

स्कॉटिश कलाकार जसलीन कौर ने प्रतिष्ठित टर्नर पुरस्कार (Turner Prize) जीता है, जो ब्रिटेन का एक प्रमुख समकालीन कला पुरस्कार है।

कौर को उनकी प्रदर्शनी ऑल्टर-अल्टर के लिए पुरस्कृत किया गया, जिसमें एक विशाल डोली से सजी फोर्ड एस्कॉर्ट कार की एक अनूठी इंस्टालेशन है।

यह घोषणा लंदन में टेट ब्रिटिश गैलरी में आयोजित एक समारोह में की गई थी। 1984 में स्थापित टर्नर पुरस्कार पिछले वर्ष जेसी डार्लिंग को दिया गया था।

error: Content is protected !!