18th World Security Congress: इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त रूप से विश्व सुरक्षा कांग्रेस का आयोजन

यूनियन इंटरनेशनेल डेस केमिन्स डी फेर (UIC) या इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे (UIC) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) 21 से 23 फरवरी तक जयपुर में 18वीं विश्व सुरक्षा कांग्रेस (World Security Congress) का संयुक्त रूप से आयोजन कर रहे हैं।

  • यूनियन इंटरनेशनेल डेस केमिन्स डी फेर (UIC) या इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे (UIC) रेलवे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है और दुनिया भर में रेल परिवहन को बढ़ावा देता है।
  • रेलवे सुरक्षा बल (RPF) भारत में रेलवे सुरक्षा के क्षेत्र में एक प्रमुख सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसी है।
  • “रेलवे सुरक्षा रणनीति: भविष्य के लिए तैयारी और दृष्टिकोण” (Railway Security Strategy : Responses and Vision for Future) थीम पर केंद्रित कांग्रेस के 18वें संस्करण UIC, साझेदार अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, भारतीय रेलवे, RPF के संबंधित अधिकारियों के अलावा दुनिया भर के रेलवे संगठनों के सुरक्षा प्रमुख भाग लेंगे।
  • इस कार्यक्रम में भारत दुनिया भर के रेलवे सुरक्षा प्रतिनिधियों की मेजबानी करेगा।
  • इससे पहले, 2006 और 2015 में, RPF ने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय UIC विश्व सुरक्षा कांग्रेस का सफलतापूर्वक आयोजन और मेजबानी की थी।

इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे (UIC)

  • यूनियन इंटरनेशनेल डेस केमिन्स डी फेर (UIC) या इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे (UIC) जिसका मुख्यालय पेरिस, फ्रांस में है, 1922 से अस्तित्व में आया था। यह रेलवे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है और दुनिया भर में रेल परिवहन को बढ़ावा देता है।
  • UIC रेल परिवहन की अंतःक्रियाशीलता और मानकीकरण को बढ़ावा देने, सहयोग बढ़ाने एवं उत्कृष्ट व्यवहारों को साझा करने, नए व्यवसाय और गतिविधियों के नए क्षेत्रों में सदस्यों का समर्थन करने और रेल परिवहन के बेहतर तकनीकी और पर्यावरण अनुकूल कामकाज करने, प्रतिस्पर्धा में सुधार करने और लागत को कम करने का अभियान चला रहा है।
error: Content is protected !!