भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग कार्यक्रम (ITEC) क्या है?
भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझिकोड (IIMK) ने अपने ऑनलाइन कार्यक्रम “इमर्सिंग विद इंडियन थॉट्स” के तहत अफगानिस्तान और दो अन्य देशों के प्रतिनिधियों की मेजबानी की।
चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया था।
IIMK ने नई दिल्ली के क्षमता निर्माण मंच, भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग कार्यक्रम (Indian Technical and Economic Cooperation Programme : ITEC) की ओर से पाठ्यक्रम का संचालन किया।
इसके पश्चात कुछ विवाद सामने आया। IIMK ने मीडिया रिपोर्टों के मद्देनजर बयान जारी कर कहा कि काबुल में तालिबान शासन के कुछ सदस्य कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। संस्थान के अधिकारियों ने कहा कि इन उम्मीदवारों के चयन में IIMK की कोई भूमिका नहीं है और न ही उन्हें उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि की जानकारी है।
बता दें कि ITEC कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों या देशों का चयन भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग कार्यक्रम, संक्षेप में ITEC, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार का अग्रणी क्षमता निर्माण मंच है।
वर्ष 1964 में शुरू किये गए, ITEC अंतर्राष्ट्रीय क्षमता निर्माण के लिए सबसे पुरानी संस्थागत व्यवस्थाओं में से एक है, जिसने असैन्य और रक्षा क्षेत्र, दोनों में 160+ देशों के 200,000 से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षित किया है।