Commercial Dialogue 2023: भारत और अमेरिका ने सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए

भारत- अमेरिका 5वीं वाणिज्यिक संवाद बैठक (Commercial Dialogue meeting ) का आयोजन 10 मार्च 2023 को नई दिल्ली के वाणिज्य भवन में किया गया।

सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला और नवाचार साझेदारी

  • दोनों पक्षों ने भारत अमेरिका वाणिज्यिक ढांचे के अंतर्गत भारत और अमेरिका ने सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला और नवाचार साझेदारी (semiconductor supply chain and innovation partnership) स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • MoU का उद्देश्य अमेरिका के चिप्स एन्ड साइंस एक्ट तथा भारत के सेमीकंडक्टर मिशन को देखते हुए सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला के रेसिलिएंसी तथा विविधिकरण पर दोनों देशों की सरकारों को बीच सहयोगी व्यवस्था स्थापित करना है।

अमेरिका-भारत इनिशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी (iCE)

  • दोनों पक्षों ने वाणिज्यिक संवाद के तहत टैलेंट, इनोवेशन एवं इंक्लूसिव ग्रोथ पर एक नए कार्य समूह के लांच की घोषणा की। इससे स्टार्टअप्स, एसएमई, कौशल विकास तथा डिजिटल एवं उभरती प्रौद्योगिकीयों सहित उद्यमिता पर सहयोग को और बढ़ावा मिलेगा।
  • यह कार्यसमूह अमेरिका-भारत इनिशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी (iCE ) के तहत प्रयासों, विशेष रूप से, उन विशिष्ट नियामकीय बाधाओं जो सहयोग तथा इनोवेटिव इकोसिस्टम के बीच अधिक कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में व्यवधान उत्पन्न करते हैं, की पहचान करने में भी सहयोग करेगा।
  • दोनों पक्षों ने एक सुरक्षित फार्मास्यूटिकल विनिर्माण आधार का विकास करने और महत्वपूर्ण एवं रणनीतिक खनिज अवयवों (रेयर पृथ्वी सहित) के लिए आपूर्ति श्रृंखलाओं को विविधीकृत करने में अमेरिका के साथ साझीदारी करने में भारत की दिलचस्पी को भी नोट किया।

स्टैंडर्ड एंड कन्फॉर्मन्स कोऑपरेशन कार्यक्रम (चरण III)

  • स्टैंडर्ड में सहयोग को और बढ़ाने के लिए अमेरिका की तरफ से ANSI (अमेरिकी राष्ट्रीय मानक संस्थान ) तथा भारत की ओर से (भारतीय मानक ब्यूरो) के बीच साझीदारी को और बढ़ाने के लिए स्टैंडर्ड एंड कन्फॉर्मन्स कोऑपरेशन कार्यक्रम ( चरण III ) लांच किया गया।

अमेरिका-भारत ऊर्जा उद्योग नेटवर्क (EIN)

  • Clean EDGE एशिया पहल में अमेरिकी उद्योग की भागीदारी को सुगम बनाने के लिए एक व्यापक मंत्र के रूप में अमेरिका-भारत ऊर्जा उद्योग नेटवर्क (EIN) पहल की घोषणा की गयी है।
  • Clean EDGE एशिया पहल पूरे हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सतत और सुरक्षित स्वच्छ ऊर्जा बाजार विकसित करने के लिए अमेरिकी सरकार की एक प्रमुख पहल है।
error: Content is protected !!