क्या है हैलोवीन उत्सव?

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में 29 अक्टूबर को हैलोवीन उत्सव (Halloween festivities) के दौरान 150 से अधिक लोगों की मौत हो गयी जो देश की सबसे भीषण आपदाओं में से एक है।

सियोल में हैलोवीन का जश्न मनाने वाले ज्यादातर युवा संकरी गली में फंस गए और भीड़ में कुचल दिए गए ।

क्या है हैलोवीन?

हैलोवीन एक उत्सव है जो कई देशों में 31 अक्टूबर को ऑल हैलोज़ डे (All Hallows’ Day) के पश्चिमी ईसाई दावत की पूर्व संध्या पर मनाया जाता है।

हैलोवीन की उत्पत्ति प्राचीन ब्रिटेन और आयरलैंड के सेल्ट्स के बीच समहिन के त्योहार में हुई थी। प्राचीन सेल्टिक लोगों (Celtic) ने फसल कटाई के मौसम के अंत के उपलक्ष्य में लिए समहिन (Samhain) मनाया करते थे।

यह एक ऐसा समय था जब भूतों के धरती पर आने के साथ ही जीवित और मृतकों की दुनिया के बीच की सीमा समाप्त हो जाती थी।

जब रोमन साम्राज्य ने सेल्टिक लोगों पर विजय प्राप्त कर लिया तब फेरेलिया के उनके त्यौहार (जिसमें रोमन मृतकों के निधन का सम्मान करते थे) और फल और पेड़ों की रोमन देवी पोमोना को सम्मानित करने के लिए एक दिन को समहिन त्यौहार के साथ जोड़ा लिया।

1 नवंबर को आयोजित होने वाला, ऑल सेंट्स डे (ऑल हैलोज़ डे) का कैथोलिक अवकाश भी हैलोवीन के समृद्ध इतिहास में योगदान देता है। जहाँ ऑल सेंट्स डे उन संतों का सम्मान करता है जिन्होंने स्वर्ग प्राप्त किया है, ऑल सोल्स डे, जो एक दिन बाद 2 नवंबर को मनाया जाता है, उन लोगों का सम्मान करता है जो मर चुके हैं लेकिन अभी तक स्वर्ग नहीं पहुंचे हैं।

इस तरह हैलोवीन का विकास हुआ। इस त्यौहार में हैलोवीन की वेशभूषा में बच्चों को शामिल किया जाता है, जो पड़ोस के घरों में ‘ट्रिक या ट्रीट’ (trick or treat) वाक्यांश के साथ जाते हैं। ट्रीट के बदले में उन्हें कैंडी या अन्य कन्फेक्शनरी प्राप्त होता है, जबकि ट्रिक में किसी प्रकार की हानिरहित शरारत करना शामिल है।

error: Content is protected !!