SWAYATT: सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर स्टार्टअप्स, महिलाओं और युवाओं को प्रोत्साहन देने की “स्वायत्त” पहल

गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर e-ट्रांजेक्शंस के माध्यम से स्टार्टअप्स, महिलाओं और युवाओं को प्रोत्साहन देने की पहल “स्वायत्त” (SWAYATT) की सफलता के उपलक्ष्य में नई दिल्ली में एक समारोह का आयोजन किया गया।

SWAYATT के बारे में

  • GeM पर “स्टार्ट-अप्स, वूमेन एंड यूथ एडवांटेज थ्रू ईट्रांजेक्शंस” (Start-ups, Women and Youth Advantage Through eTransactions: SWAYATT) को प्रोत्साहन देने की पहल को सबसे पहले फरवरी, 2019 में शुरू किया गया था।
  • SWAYATT 2019 का उद्देश्य विनिर्माताओं और विक्रेताओं की ऐसी विशिष्ट श्रेणी के प्रशिक्षण और पंजीकरण की सुविधा के लिए सक्रिय कदम उठाकर पोर्टल पर विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं की विभिन्न श्रेणियों के समावेशन को बढ़ावा देना, महिला उद्यमिता का विकास करना और सार्वजनिक खरीद में एमएसएमई क्षेत्र और स्टार्ट-अप्स की भागीदारी को प्रोत्साहन देना था।

GeM के बारे में

  • गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) केंद्रीय मंत्रालयों, राज्यों के विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और स्वायत्त संस्थानों में वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत स्थापित धारा 8 की कंपनी है।
  • GeM में सामाजिक समावेश को प्रमुखता दी गई है और इसमें सार्वजनिक खरीद में चुनौतियों का सामना करने वाले कमजोर विक्रेताओं की भागीदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
  • किसी कंपनी को कंपनी अधिनियम की धारा 8 कंपनी के रूप में पंजीकृत करने का प्राथमिक उद्देश्य व्यापार, वाणिज्य, कला, दान, शिक्षा आदि जैसे गैर-लाभकारी उद्देश्यों को बढ़ावा देना है।
error: Content is protected !!