Gaziantep Castle: भूकंप से तबाह हुआ तुर्की का ऐतिहासिक स्थल

File image @Flickr

6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने गजियांटेप कैसल (Gaziantep Castle) को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। Gaziantep Castle दक्षिण-पूर्वी तुर्की में एक ऐतिहासिक स्थल और पर्यटक आकर्षण है। 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता के भूकंप के दौरान यह कैसल ढह गया।

ऐतिहासिक शिरवानी मस्जिद (Şirvani mosque) का गुंबद और पूर्वी दीवार, जो कि कैसल के बगल में स्थित है और कहा जाता है कि 17 वीं शताब्दी में बनाया गया था, वह भी आंशिक रूप से ढह गया।

पुरातात्विक खुदाई के अनुसार,Gaziantep Castle पहली बार दूसरी और तीसरी शताब्दी सीई में रोमन काल में एक प्रहरीदुर्ग के रूप में बनाया गया था और समय के साथ इसका विस्तार होता गया।

तुर्की संग्रहालय के अनुसार, बाइजेंटाइन सम्राट जस्टिनियन (527-565 सीई) के शासनकाल के दौरान Gaziantep Castle ने अपना वर्तमान स्वरूप लिया था। Gaziantep Castle में 12 मीनारें हैं, और इसकी परिधि 1200 मीटर (3,937 फीट) तक पहुँचती है।

बता दें कि गाजियांटेप शहर जो भूकंप का एपिसेंटर था, सीरिया के बॉर्डर से 90 किलोमीटर की दूरी पर है। सबसे ज्यादा तबाही यहां और इसके आसपास के शहरों में हुई। गाजियांटेप एनाटोलियन, अरेबियन और अफ्रीकी प्लेटों के मिलने वाले ट्रिपल जंक्शन में स्थित है. वहीं, तुर्कीये का अधिकांश हिस्सा एनाटोलियन प्लेट पर है।

error: Content is protected !!