फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने रूस की सदस्यता निलंबित की

ग्लोबल एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग वॉचडॉग फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने यूक्रेन पर कथित आक्रमण की एक साल की सालगिरह पर रूस की सदस्यता को निलंबित कर दिया है।

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने कहा है कि रूसी संघ की कार्रवाइयां वैश्विक वित्तीय प्रणाली की सुरक्षा, संरक्षा और अखंडता को बढ़ावा देने जैसे FATF के मूल सिद्धांतों के अनुरूप नहीं हैं। हालांकि पेरिस स्थित FATF ने कहा कि रूस अभी भी FATF मानकों को लागू करने के अपने दायित्व के लिए जवाबदेह बना हुआ है।

ग्रे सूची में दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया को शामिल

FATF ने मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने के लिए मानकों को लागू करने के लिए विशेष जांच वाले देशों की “ग्रे सूची” में दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया को शामिल करने की भी घोषणा की।

ग्रे सूची में शामिल करने का मतलब है कि इन देशों के वित्तीय संस्थानों के ग्राहकों पर अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों की गहन निगरानी होगी। यही नहीं, इस सूची में शामिल देशों को बहुपक्षीय संगठनों और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों से ऋण लेने या उधार लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

FATF सूची में किसी देश की ग्रे लिस्टिंग किसी देश की अर्थव्यवस्था के लिए विनाश का कारण बन सकती है क्योंकि यह निवेश को हतोत्साहित करता है, कानून के शासन की अनुपस्थिति का संकेत देता है और अक्सर देश के निवेश ग्रेड या रेटिंग के डाउनग्रेड होने का खतरा बढ़ जाता है।

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF)

FATF एक अंतर-सरकारी संगठन है जो मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवादी वित्तपोषण और सामूहिक विनाश के हथियार के प्रसार के वित्तपोषण से लड़ता है।

यह 200 से अधिक देशों और न्यायालयों के लिए मानक निर्धारित करता है और अधिकारियों को मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी और आतंकवाद सहित गंभीर अपराधों से निपटने में मदद करता है।

error: Content is protected !!