यूरोपीय संघ ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर 15% वैश्विक न्यूनतम कर समझौता को अपनाया
यूरोपीय संघ (EU) ने 15 दिसंबर, 2022 को बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर 15% वैश्विक न्यूनतम कर (Global Minimum Tax) की एक योजना को अपना लिया है।
प्रमुख तथ्य
न्यूनतम 750 मिलियन यूरो के संयुक्त वार्षिक कारोबार वाले बड़े बहुराष्ट्रीय और घरेलू समूहों या कंपनियों के लाभ पर न्यूनतम 15% की दर से कर लगाया जाएगा।
नए नियम टैक्स के बेस इरोसन एंड प्रॉफिट शिफ्टिंग (Base Erosion and Profit Shifting: BEPS) के जोखिम को कम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियां कॉर्पोरेट कर की सहमत वैश्विक न्यूनतम दर का भुगतान करें।
बता दें कि लगभग 140 देशों के बीच हुए वैश्विक न्यूनतम कर समझौते का उद्देश्य दुनिया की सबसे अमीर फर्मों को अपने देश में आकर्षित करने के लिए करों में कटौती करने के लिए सरकारों के बीच होड़ को रोकना है।
यह योजना आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) के मार्गदर्शन में तैयार की गई थी और इसे पहले से ही अमेरिका और यूरोपीय संघ की कई प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का समर्थन प्राप्त था।
वैश्विक न्यूनतम कर OECD समझौते का केवल एक हिस्सा है, जिसे पिलर-टू (Pillar Two) के रूप में जाना जाता है।
पिलर-वन (Pillar one), जो कंपनियों को उन देशों में कर के दायरे में लाता है जहां वे कर चोरी को सीमित करने के लिए अपना मुनाफा कमाते हैं, मुख्य रूप से बड़ी डिजिटल कंपनियों को लक्षित करते हैं। इसके लिए एक अंतरराष्ट्रीय समझौते की आवश्यकता है जिसे अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
टू-पिलर (Two pillars) के बारे में
8 अक्टूबर 2021 को, बेस इरोजन एंड प्रॉफिट शिफ्टिंग (BEPS) पर OECD/G20 इंक्लूसिव फ्रेमवर्क (OECD/G20 Inclusive Framework on Base Erosion and Profit Shifting) में लगभग 140 देश अंतरराष्ट्रीय कर सुधार के साथ-साथ एक विस्तृत कार्यान्वयन योजना पर एक ऐतिहासिक समझौते पर पहुंचे थे।
अंतर्राष्ट्रीय कॉर्पोरेट कर नियमों में सुधार के दो स्तंभ (two pillars) हैं:
स्तंभ 1 (Pillar 1) सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर कर अधिकार आवंटित करने की नई प्रणाली को कवर करता है जहां लाभ अर्जित किया जाता है। इस स्तंभ का प्रमुख तत्व एक बहुपक्षीय कन्वेंशन होगा।
स्तंभ 2 (Pillar 2) में आधार क्षरण और लाभ स्थानांतरण (BEPS) के अवसरों को कम करने के उद्देश्य से नियम शामिल हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि कंपनियों के सबसे बड़े बहुराष्ट्रीय समूह कॉर्पोरेट टैक्स की न्यूनतम दर का भुगतान करें।