WMO ने “सभी के लिए प्रारंभिक चेतावनी की कार्यकारी कार्य योजना” जारी की

Four key Multi-Hazard Early Warning System (MHEWS) pillars (Image: WMO)

विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के पक्षकारों के 27वें सम्मेलन (COP27) में एक गोलमेज बैठक के दौरान “सभी के लिए प्रारंभिक चेतावनी की कार्यकारी कार्य योजना” ( Executive Action Plan of Early Warnings for All) जारी की।

सभी के लिए प्रारंभिक चेतावनी की कार्यकारी कार्य योजना

  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 7 नवंबर को सरकार और संयुक्त राष्ट्र के नेताओं, वित्तपोषण एजेंसियों, ‘बिग टेक’ कंपनियों और निजी क्षेत्र की बैठक के दौरान WMO की इस योजना का अनावरण किया।
  • यह एग्जीक्यूटिव एक्शन प्लान वर्ष 2023 और 2027 के बीच 3.1 बिलियन डॉलर के शुरुआती नए लक्षित निवेश की मांग करती है, जो प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष केवल 50 सेंट (लगभग 41 रुपये) की लागत के बराबर है।
  • WMO का कहना है कि अनुकूलन वित्तपोषण के लिए 50 बिलियन डॉलर की जो राशि अनुरोध की गयी है, उसकी तुलना में अर्ली वार्निंग सिस्टम के लिए मांगी गयी 3.1 बिलियन डॉलर की राशि आंकड़ा एक छोटा सा अंश है – लगभग छह प्रतिशत
  • WMO ने कहा कि अर्ली वार्निंग सिस्टम की आवश्यकता तत्काल है क्योंकि दर्ज की गई आपदाओं की संख्या पांच गुना बढ़ गई है, जो मानव-प्रेरित जलवायु परिवर्तन और अधिक चरम मौसम से प्रेरित है।
  • WMO ने चेतवानी दी है कि आपदाओं के बढ़ने का ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है, लेकिन दूसरी ओर अभी भी विश्व के आधे से देशों में प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली नहीं है, और इससे भी कम के पास आपातकालीन योजनाओं के लिए प्रारंभिक चेतावनियों को जोड़ने के लिए विनियामक फ्रेमवर्क हैं।
  • जलवायु परिवर्तन के मोर्चे पर विकासशील देशों के लिए कवरेज सबसे खराब है। इनमें दुनिया के सबसे कम विकसित देश (LDCs) और लघु द्वीपीय विकासशील देश (SIDS) देश शामिल हैं।
  • जब जलवायु परिवर्तन अनुकूलन की बात आती है, तो अर्ली वार्निंग सिस्टम को व्यापक रूप से “लो-हैंगिंग फ्रूट” के रूप में माना जाता है, क्योंकि ये जन और धन की सुरक्षा का एक अपेक्षाकृत सस्ता और प्रभावी तरीका है।
  • इसके अलावा, अनुकूलन पर वैश्विक आयोग ने पाया है कि विकासशील देशों में इन प्रणालियों पर सिर्फ $800 मिलियन खर्च करने से प्रति वर्ष 3 बिलियन डॉलर से 16 बिलियन डॉलर के नुकसान से बचा जा सकेगा।
  • सभी के लिए प्रारंभिक चेतावनियां प्राप्त करने के लिए आवश्यक सामग्री में शामिल हैं: सभी टाइम स्केल पर जोखिम की गहरी समझ; मजबूत राष्ट्रीय मौसम विज्ञान और जल विज्ञान सेवाएं, आपदा जोखिम प्रबंधन एजेंसियां और आपातकालीन तैयारी उपाय; सुलभ वित्तीय और तकनीकी सहायता और एक अग्रिम मानवीय क्षेत्र

मल्टी-हैजर्ड अर्ली वार्निंग सिस्टम (MHEWS) के चार स्तंभ

कार्य योजना के मुताबिक पांच वर्षों में 3.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के अनुमानित नए लक्षित निवेश का उपयोग निम्नलिखित चार प्रमुख मल्टी-हैजर्ड अर्ली वार्निंग सिस्टम (MHEWS) स्तंभों पर किया जायेगा:

  • आपदा जोखिम ज्ञान (374 मिलियन अमेरिकी डॉलर) – व्यवस्थित रूप से डेटा एकत्र करना और खतरों और वल्नरेबिलिटीज पर जोखिम मूल्यांकन करना,
  • ऑब्जर्वेशन और पूर्वानुमान (US$1.18 बिलियन) – खतरे की निगरानी और प्रारंभिक चेतावनी सेवाएं विकसित करना,
  • तैयारी और प्रतिक्रिया/Preparedness and response ($1 बिलियन) – राष्ट्रीय और सामुदायिक रिस्पांस क्षमताओं का निर्माण,
  • प्रसार और संचार (550 मिलियन अमेरिकी डॉलर) – जोखिम की जानकारी का संचार करना ताकि यह उन सभी लोगों तक पहुंचे जिन्हें इसकी आवश्यकता है, और साथ ही यह जानकारी समझने योग्य और उपयोग करने योग्य हो।
error: Content is protected !!