डिप्लिटिड यूरेनियम (Depleted uranium) क्या है?

ब्रिटिश सरकार ने हाल में घोषणा की थी कि वह  यूक्रेन को डिप्लिटिड यूरेनियम (Depleted uranium) युक्त कवच-भेदी राउंड (armour-piercing rounds) प्रदान करेगी।  

ब्रिटेन की इस घोषणा के कुछ दिनों के बाद ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पड़ोसी बेलारूस में अपना सामरिक परमाणु हथियार तैनात करने की योजना की घोषणा कर दी है।  इससे न्यूक्लियर वॉर का खतरा मंडरा रहा है।  

डिप्लिटिड यूरेनियम क्या है?

डिप्लिटिड यूरेनियम,  संवर्धित यूरेनियम बनाने की प्रक्रिया का उपोत्पाद है, जिसका उपयोग परमाणु रिएक्टरों और परमाणु हथियारों में किया जाता है।

संवर्धित यूरेनियम की तुलना में,  डिप्लिटिड यूरेनियम बहुत कम रेडियोधर्मी होते हैं और परमाणु रिएक्शन उत्पन्न करने में असमर्थ है।

हालांकि, ये उच्च घनत्व वाले होते हैं, यहां तक कि सीसे से भी अधिक घना। इसी सघनता की वजह से हथियारों में व्यापक रूप से डिप्लिटिड यूरेनियम का उपयोग किया जाता है क्योंकि यह आसानी से आर्मर प्लेटिंग में प्रवेश कर सकता है।

error: Content is protected !!