गुजरात में दीसा एयरफील्ड (Deesa airfield) की आधारशिला
प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को गुजरात में दीसा एयरफील्ड (Deesa airfield) की आधारशिला रखी। गुजरात में पश्चिमी सीमा के करीब बनाया जाने वाला नया दीसा एयरफील्ड गुजरात और राजस्थान में हवाई अड्डों के बीच एक बड़ा अंतराल को भरेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि फॉरवर्ड बेस देश के सुरक्षा ढांचे में इजाफा करेगा।
पाकिस्तान ने इस एरिया में अपने क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहा है। इस स्थिति में दीसा एयरफील्ड क्षेत्र को संतुलित करने के अलावा विमान द्वारा ईंधन ढोने को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करेगा। आवश्यकता पड़ने पर वायु सेना आक्रामक अभियान शुरू करते हुआ बेस को भी अच्छी तरह से संरक्षित किया जा सकेगा।
इस परियोजना को मार्च 2018 में ₹997.63 करोड़ की लागत से सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) से मंजूरी मिली और इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा। इसमें से ₹935.74 करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए ‘वर्क सर्विसेज’ के लिए निर्धारित किए गए हैं।
बेस एरिया मानवीय सहायता और आपदा राहत मिशनों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उड़ान योजना के तहत रीजनल कनेक्टिविटी के लिए मौजूदा जोर के साथ बेस एरिया में ओवरआल एयर कनेक्टिविटी में भी सुधार करेगा।