डेड बॉल और फ़्री हिट के नियम

Image: ICC

भारत-पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को खेले गए T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत ने सेंसेशनल जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने ठीक 20वें ओवर में 160 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया। रविचंद्रन अश्विन ने मैच की अंतिम गेंद पर विजयी रन बनाए। हालाँकि यह विराट कोहली थे, जो भारत के लिए मैच के हीरो बनकर उभरे। उन्होंने 53 गेंदों में 82 रन बनाकर नाबाद रहे

वैसे इस रोमांचक मैच के अंतिम ओवर ने रोमांच को और बढ़ा दिया। दरअसल मैच के अंतिम ओवर में मोहम्मद नवाज की चौथी गेंद नो बॉल करार दे दी गई। अंपायर ने इसे कोहली की कमर से ऊपर माना। इसके बाद वाली अगली गेंद वाइड रही। चौथी गेंद फ्री हिट पर विराट कोहली बोल्ड हो गये, लेकिन कोहली और कार्तिक ने भागकर तीन रन पूरे कर लिए।

पाकिस्तानी टीम ने अंपायरों के समक्ष अपना पक्ष रहा और कहा कि बॉल विकेट पर लगने की वजह से डेड हो गयी। लेकिन फैसला भारत के पक्ष में कहा गया।

क्या है डेड बॉल के नियम?

डेड बॉल (Dead Ball) के संबंध में क्रिकेट के नियम स्पष्ट हैं। MCC के क्रिकेट के नियम कहते हैं कि: “20.1.1 बॉल तब डेड हो जाता है जब:

20.1.1.1 यह विकेट कीपर या गेंदबाज के हाथों में चला जाता है।

20.1.1.2 बाउंड्री लगायी जाती है।

20.1.1.3 बल्लेबाज आउट होता हैप्लेयर के आउट होने की घटना के तुरंत बाद से इसे डेड माना जाएगा।

फ़्री हिट (Free Hit) में केवल चार तरह से आउट दी जा सकती है:

1. बॉल को हैंडल करने पर (बैट्समैन द्वारा बॉल को हाथ से छूने पर),

2. बॉल को दो बार मारने पर,

3. फील्डिंग में बाधा डालने पर और

4. रन आउट होने पर।

चूंकि कोहली फ्री हिट बॉल पर आउट हुए थे, इसलिए बॉल डेड नहीं हुआ था। इसलिए भारत को तीन रन दिया गया।

error: Content is protected !!