ग्रेटर पन्ना लैंडस्केप काउंसिल (GPLC) का गठन किया गया

Ken River: Image credit-Flickr

ग्रेटर पन्ना लैंडस्केप मैनेजमेंट प्लान (Greater Panna Landscape Management plan) के व्यवस्थित और समयबद्ध कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में ग्रेटर पन्ना लैंडस्केप काउंसिल (Greater Panna Landscape Council: GPLC) का गठन किया गया है।

  • केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत पर्यावरण प्रबंधन योजना और एकीकृत लैंडस्केप प्रबंधन योजना के कार्यान्वयन के लिए पर्याप्त वित्तीय प्रावधान निर्धारित किए गए हैं।
  • यह मॉडल “विकास भी, पर्यावरण भी” आदर्श वाक्य के साथ भविष्य के विकास के लिए एक टेम्पलेट होगा।

केन-बेतवा लिंक परियोजना (KBLP) के बारे में

  • केन-बेतवा लिंक परियोजना (Ken-Betwa Link Project: KBLP) के तहत पन्ना टाइगर रिजर्व (PTR) और आसपास के क्षेत्रों में वन्य जीवन और जैव विविधता के संरक्षण के लिए एक व्यापक एकीकृत परिदृश्य प्रबंधन योजना (ILMP) तैयार की गई है।
  • केन-बेतवा लिंक परियोजना (Ken-Betwa Link Project: KBLP) कार्यान्वयन के लिए ली गई राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना (National Perspective Plan: NPP) के तहत नदियों को जोड़ने वाली पहली परियोजना है।
  • 22 मार्च 2021 को इस परियोजना को लागू करने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
  • इस परियोजना में दौधन बांध (Daudhan Dam) के निर्माण और दो नदियों को जोड़ने वाली नहर; लोअर ओर परियोजना ( Lower Orr Project), कोठा बैराज-और बीना कॉम्प्लेक्स बहुउद्देशीय परियोजना के माध्यम से केन से बेतवा नदी में पानी का ट्रांसफर शामिल है।
  • इस परियोजना का उद्देश्य न केवल बुंदेलखंड में जल सुरक्षा प्रदान करना है बल्कि इस क्षेत्र के समग्र संरक्षण को सुनिश्चित करना है और विशेष रूप से इस लैंडस्केप पर निर्भर बाघ, गिद्ध और घड़ियाल जैसी प्रजातियों का संरक्षण
  • भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) ने न केवल पन्ना टाइगर रिजर्व (PTR) बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी वन्य जीवन और जैव विविधता के संरक्षण के लिए एक व्यापक एकीकृत परिदृश्य प्रबंधन योजना (ILMP) तैयार की है।
  • ग्रेटर पन्ना लैंडस्केप में एकीकृत लैंडस्केप प्रबंधन योजना भारत के संरक्षण इतिहास में शुरू किए जा रहे प्रमुख और अद्वितीय संरक्षण उपायों में से एक है।
  • बता दें कि पन्ना मध्य प्रदेश में यूनेस्को का तीसरा वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ़ बायोस्फियर रिजर्व है। राज्य के दो अन्य वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ़ बायोस्फियर रिजर्व हैं; पंचमढ़ी और अमरकंटक
error: Content is protected !!