ChatGPT क्या है?

30 नवंबर को ChatGP नामक एक टूल इंटरनेट पर जारी किया गया। यह टूल सूर्य के नीचे प्रत्येक विषय को ‘जानता‘ है; यह सवालों के जवाब दे सकता है और इंटरैक्ट कर सकता है।

ChatGPT को OpenAI द्वारा विकसित किया गया है, जो एक शोध संस्थान और कंपनी है जो एक जिम्मेदार और सुरक्षित तरीके से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक विकसित करने पर केंद्रित है।

ChatGPT को OpenA की तकनीक GPT-3 का उपयोग करके बनाया गया। GPT-3 (जनरेटिव प्रीट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर 3) OpenAI द्वारा विकसित एक अत्याधुनिक लैंग्वेज प्रोसेसिंग AI मॉडल है।

इसकी स्थापना 2015 में एलोन मस्क, सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन सहित उद्यमियों और शोधकर्ताओं के एक समूह द्वारा की गई थी।

ChatGPT टूल मनुष्यों के साथ प्राकृतिक भाषा में इंटरैक्ट करता है और प्रभावशाली है क्योंकि सामान्य प्रश्नों का उत्तर देने के अलावा इसके कई अन्य कार्य भी हैं।

ChatGPT एक विशाल लैंग्वेज मॉडल है जिसे प्राप्त इनपुट के आधार पर ह्यूमन लाइक टेक्स्ट उत्पन्न करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

ChatGPT सवालों के जवाब दे सकता है, जानकारी प्रदान कर सकता है, टेक्स्ट लिख सकता है और इंटरेक्शन में भी शामिल हो सकता है।
इस शक्तिशाली लैंग्वेज प्रोसेसिंग प्रौद्योगिकी में हमारे कंप्यूटर के साथ इंटरेक्शन करने के तरीके में क्रांति लाने की क्षमता है।

error: Content is protected !!