खगोलविदों ने जायंट मीटरवेव रेडियो टेलीस्कोप (GMRT) का उपयोग कर सुदूर आकाशगंगा में रेडियो सिग्नल का पता लगाया

Image credit: TIFR

कनाडा में मैकगिल विश्वविद्यालय और बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) के खगोलविदों ने पुणे में जायंट मीटरवेव रेडियो टेलीस्कोप (GMRT) के डेटा की मदद से एक अत्यंत दूर की आकाशगंगा में परमाणु हाइड्रोजन से उत्पन्न होने वाले रेडियो सिग्नल का पता लगाया है।

  • टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च के NCRA ने मीटर तरंग दैर्ध्य पर रेडियो खगोलीय अनुसंधान के लिए GMRT की स्थापना की है।

प्रमुख तथ्य

  • टीम द्वारा पता लगाया गया सिग्नल उस आकाशगंगा से उत्सर्जित हुआ था जब ब्रह्मांड केवल 4.9 अरब वर्ष पुराना था; दूसरे शब्दों में, इस स्रोत के लिए लुकबैक टाइम 8.8 अरब वर्ष है।
  • लुकबैक समय ( look-back time) प्रकाश उत्सर्जित होने और इसका पता लगने के बीच की अवधि है।
  • GMRT डेटा का उपयोग करते हुए, शोधकर्ताओं ने रेडशिफ्ट z = 1.29 पर दूर की आकाशगंगा में परमाणु हाइड्रोजन से एक रेडियो सिग्नल का पता लगाया है।
  • भौतिकी में, रेडशिफ्ट (redshift) वेवलेंथ में वृद्धि है, और उसी अनुरूप विद्युत चुम्बकीय विकिरण (जैसे प्रकाश) की फ्रीक्वेंसी और फोटॉन ऊर्जा में कमी है। इसमें प्रकाश की वेवलेंथ फैली जाती है, इसलिए प्रकाश को स्पेक्ट्रम के लाल भाग की ओर ‘शिफ्ट’ के रूप में देखा जाता है।
  • वैज्ञानिकों ने गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग (gravitational lensing) नामक परिघटना से सिग्नल का पता लगाया है। गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग एक ऐसी परिघटना है जिसमें स्रोत द्वारा उत्सर्जित प्रकाश एक अन्य विशाल पिंड की उपस्थिति के कारण मुड़ जाता है, जिसके परिणामस्वरूप सिग्नल फ़ैल जाता है।
  • टीम ने यह रिकॉर्ड किया कि इस विशेष आकाशगंगा का परमाणु हाइड्रोजन द्रव्यमान इसके तारकीय द्रव्यमान (Stellar mass) से लगभग दोगुना है।
  • बता दें कि हाइड्रोजन, ब्रह्मांड का एक प्रमुख निर्माण खंड है। भले ही इसके चार्ज किए गए कोर को छीन लिया जाए, या एक अणु में ढेर कर दिया जाए, इसकी उपस्थिति की प्रकृति आपको सबसे बड़े पैमाने पर ब्रह्मांड की विशेषताओं के बारे में बहुत कुछ बता सकती है।
  • रमाणु हाइड्रोजन का निर्माण तब होता है जब आकाशगंगा के चारों ओर से गर्म, आयनीकृत गैस आकाशगंगा पर गिरने लगती है और रास्ते में ठंडी हो जाती है। आखिरकार, यह आणविक हाइड्रोजन में और फिर सितारों में बदल जाता है।

error: Content is protected !!