Article 6.2 mechanism: कार्बन क्रेडिट के व्यापार के लिए गतिविधियों की सूची को अंतिम रूप दिया गया

@ UN Environment

पर्यावरण मंत्रालय ने नयी प्रौद्योगिकियों का ट्रांसफर सुविधाजनक बनाने और भारत में अंतर्राष्ट्रीय पूंजी जुटाने के लिए पेरिस क्लाइमेट समझौते के अनुच्छेद 6.2 मेकैनिज्म (Article 6.2 mechanism) के तहत कार्बन क्रेडिट के व्यापार के लिए गतिविधियों को अंतिम रूप दिया है।

गतिविधियों में शामिल हैं: भंडारण के साथ नवीकरणीय ऊर्जा (केवल संग्रहीत घटक), सौर तापीय शक्ति, अपतटीय पवन, ग्रीन हाइड्रोजन, कम्प्रेस्ड बायो-गैस, ईंधन सेल जैसे उभरते गतिशील समाधान, ऊर्जा दक्षता के लिए हाई एन्ड प्रौद्योगिकी, सतत विमानन ईंधन, ज्वारीय ऊर्जा, महासागरीय तापीय ऊर्जा, महासागरीय लवण प्रवणता ऊर्जा, महासागरीय तरंग ऊर्जा, ग्रीन अमोनिया, कार्बन कैप्चर यूटिलाइजेशन एंड स्टोर।

अनुच्छेद 6.2 मेकैनिज्म

बता दें कि पेरिस समझौते के कार्यान्वयन के लिए भारत ने 30 मई 2022 की राजपत्रित अधिसूचना द्वारा नेशनल डिजाइनेटेड अथॉरिटी फॉर द इम्प्लीमेंटेशन ऑफ़ दी पेरिस एग्रीमेंट (National Designated Authority for the Implementation of the Paris Agreement (NDAIAPA ) को अधिसूचित किया था।

प्राधिकरण को अन्य बातों के साथ-साथ उन परियोजनाओं टाइप्स के संबंध में निर्णय लेने का कार्य दिया गया है, जो अनुच्छेद 6 मेकैनिज्म के तहत अंतर्राष्ट्रीय कार्बन मार्केट में भाग ले सकते हैं।

पेरिस समझौते का अनुच्छेद 6 देशों को उनके नेशनली डेटरमाइंड कंट्रीब्यूशन (NDC) में निर्धारित उत्सर्जन कटौती लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए स्वेच्छा से एक दूसरे के साथ सहयोग करने की अनुमति देता है। इसका मतलब यह है कि, अनुच्छेद 6 के तहत, एक देश (या कई देश) ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी से अर्जित कार्बन क्रेडिट को एक या अधिक देशों को जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करने के लिए ट्रांसफर करने में सक्षम होगा। अनुच्छेद 6 के भीतर, अनुच्छेद 6.2 देशों में GHG उत्सर्जन में कमी (या “मिटिगेशन परिणाम”) में व्यापार के लिए आधार बनाता है।

दोहरी गणना (double counting)

कार्बन क्रेडिट की दोहरी गणना (double counting) से बचना महत्वपूर्ण है ताकि वैश्विक उत्सर्जन में कमी का अनुमान अधिक न लगाया जाए। अनुच्छेद 6 पर समझौते ने एक लेखा तंत्र की स्थापना की जिसे “तदनुसार समायोजन” (corresponding adjustment) के रूप में जाना जाता है, यह सुनिश्चित करने के लिए कि दोहरी गणना नहीं हो।

error: Content is protected !!