नामदाफा नेशनल पार्क में बाघ देखे जाने के बाद अवैध लकड़ी डिपो का पता चला
अरुणाचल प्रदेश के नामदाफा राष्ट्रीय उद्यान (Namdapha National Park) और टाइगर रिजर्व के बाहर एक मानव बस्ती के पास एक बाघ को देखे जाने के बाद से पार्क के मुख्य क्षेत्र में अवैध लकड़ी के डिपो का पता चला है।
बता दें कि जनवरी 2023 में देबन (Deban) फ़ॉरेस्ट इंस्पेक्शन बंगले के पास एक रॉयल बंगाल टाइगर कैमरों में कैद हुआ था।
आठ साल के अंतराल के बाद नामदाफा में देखा गया यह दूसरा बाघ था।
नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान म्यांमार के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चांगलांग जिले में स्थित है।
यह 1,985 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला है, जिसमें 1,808 वर्ग किमी का कोर क्षेत्र और 177 वर्ग किमी का बफर जोन शामिल है।
नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान विभिन्न विदेशी वनस्पतियों और जीवों की प्रजातियों के साथ एकमात्र ऐसा स्थान है जहां चार बड़ी बिल्लियां – बाघ, तेंदुआ, हिम तेंदुआ और क्लाउडेड तेंदुआ (Clouded Leopard) – पाई जाती हैं।