भारत-नीदरलैंड संयुक्त कार्य समूह (JWG) की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक

भारत और नीदरलैंड के बीच संयुक्त कार्य समूह की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक 3 अप्रैल 2023 को आयोजित की गई। भारत और नीदरलैंड के प्रधानमंत्रियों के बीच अप्रैल 2021 में एक वर्चुअल बैठक के दौरान ‘रणनीतिक जल साझेदारी’ (Strategic Water Partnership) की शुरुआत की गई थी।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और फ़िनलैंड के इंफ्रास्ट्रक्चर और जल प्रबंधन मंत्री ने 29 मार्च, 2022 को ‘रणनीतिक जल साझेदारी’ पर हस्ताक्षर किए थे।

यह साझेदारी द्विपक्षीय जल सहयोग का विस्तार करने के लिए आवश्यक प्रोत्साहन प्रदान करती है और वर्तमान एवं भविष्य की पीढ़ियों के कल्याण और सतत विकास के लिए सतत विकास लक्ष्यों, जल सुरक्षा, पानी की उपलब्धता और पानी की गुणवत्ता के महत्व को पहचानने के लिए भारतीय और नीदरलैंड सरकारों का एक संयुक्त प्रयास है।

नीदरलैंड विभिन्न जल संसाधन परियोजनाओं में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों और नगरपालिकाओं के साथ जुड़ा हुआ है।

रणनीतिक जल साझेदारी के प्रमुख क्षेत्र हैं: प्रदूषण की रोकथाम और औद्योगिक प्रदूषण उपशमन, हरियाणा के पानीपत में टेक्सटाइल क्लस्टर का प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन, वाटर एज लीवरेज और नमामि गंगे, चेन्नई में वाटर एज लीवरेज, रूम फॉर रिवर प्रोजेक्ट – केरल में बाढ़ प्रबंधन परियोजना हैं

error: Content is protected !!