नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (NILP)-प्राथमिक साक्षरता और संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा (FLNAT)

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (New India Literacy Programme) के तहत प्राथमिक साक्षरता और संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा (Foundational Literacy and numeracy Assessment Test : FLNAT) का आयोजन 19 मार्च 2023 को देश के 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में किया गया था, ताकि नव-साक्षरों के प्राथमिक स्तर के पढ़ने, लिखने और संख्यात्मक कौशल का आकलन किया जा सके।

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम, भारत सरकार द्वारा अनुमोदित एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसे वित्त वर्ष 2022-27 के दौरान कार्यान्वित किया जाएगा। यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की सिफारिशों के अनुरूप है।

इस योजना के लक्ष्य के अंतर्गत, देश के 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी गैर-साक्षर शामिल हैं, जिसमें महिलाओं और शैक्षिक रूप से पिछड़े राज्यों पर अधिक ध्यान दिया जाता है।

इसके पाँच घटक हैं, i) प्राथमिक साक्षरता और अंकज्ञान, ii) महत्वपूर्ण जीवन कौशल, iii) बुनियादी शिक्षा, iv) व्यावसायिक कौशल, (v) सतत शिक्षा

यह योजना स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से कार्यान्वित की जायेगी।

शिक्षार्थियों को NCERT के दीक्षा प्लेटफार्म के माध्यम से ऑनलाइन मोड में स्थानीय भाषाओं में पाठ्यक्रम सामग्री तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

UDISE के तहत पंजीकृत सरकारी/सहायता प्राप्त विद्यालय योजना के कार्यान्वयन की इकाई हैं।

NIOS के सहयोग से प्राथमिक साक्षरता और संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित करके साल में दो बार शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र दिए जायेंगे।

error: Content is protected !!