सिंगल नोडल एजेंसी (SNA) डैशबोर्ड को लॉन्च किया गया

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 6 जून को नई दिल्ली में वित्त मंत्रालय के तहत PFMS (Public Financial Management System) का एकल नोडल एजेंसी (Single Nodal Agency: SNA) डैशबोर्ड को लॉन्च किया।

  • इसके अलावा मिशन कर्मयोगी के तहत व्यय विभाग के प्रशिक्षण मॉड्यूल को भी लॉन्च किया गया।
  • वित्त सचिव डॉ. सोमनाथन ने अपने संबोधन में कहा कि अंतिम लाभार्थी तक धनराशि की पूरी पारदर्शिता SNA की प्राथमिक उपलब्धि है।
  • डॉ. सोमनाथन ने आगे कहा कि धनराशियों के प्रवाह को कम करके ब्याज लागत को बचाया जा सकता है और ये कदम अब के चुनौतीपूर्ण समय में राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने में सहायक हैं।
  • वित्त सचिव ने रेखांकित किया कि एसएनए की एक और विशेषता यह है कि इसमें एक केंद्रीकृत मूल भाग और एक विकेन्द्रीकृत परिधि है, जो राज्यों व एजेंसियों को योजनाओं के कार्यान्वयन में स्वतंत्रता देती है।

एकल नोडल एजेंसी (Single Nodal Agency: SNA) डैशबोर्ड के बारे में

  • SNA डैशबोर्ड एक प्रमुख सुधार है, जिसे 2021 में केंद्र प्रायोजित योजनाओं (Centrally Sponsored Schemes: CSS) के लिए धनराशि जारी करने, वितरित करने और निगरानी करने के तरीके के संबंध में शुरू किया गया था।
  • इस संशोधित प्रक्रिया, जिसे अब SNA मॉडल कहा जाता है, के लिए हर एक राज्य को प्रत्येक योजना के लिए एक SNA की पहचान करने और उसे नामित करने की जरूरत होती है।
  • किसी विशेष योजना में उस राज्य के लिए सभी धनराशि अब इस बैंक खाते में जमा की जाती है और अन्य सभी कार्यान्वयन एजेंसियों की ओर से किए जाने वाले सभी खर्च इसी खाते से होती है।
  • इसे देखते हुए SNA मॉडल विभिन्न शर्तों को पूरा करने के बाद CSS के लिए राज्यों को समयबद्ध धनराशि आवंटन को सुनिश्चित करता है।
  • इस मॉडल के प्रभावी कार्यान्वयन से CSS धनराशि के उपयोग, निधियों की निगरानी, व्यावहारिक व राज्यों को सही समय पर निधियों को जारी करने में अधिक दक्षता प्राप्त हुई है और आखिर में, यह सभी सरकार के बेहतर नकद प्रबंधन में अपना योगदान दे रहे हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!