समुद्रपार प्रत्यक्ष निवेश (ODI) और ओवरसीज पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट (OPI) संबंधी अधिसूचना जारी
वित्त मंत्रालय ने 22 अगस्त को समुद्रपार प्रत्यक्ष निवेश (ODI: overseas direct investment) मार्ग का चयन करने वाली कंपनियों और बड़े पारिवारिक कार्यालयों और स्टार्ट-अप्स सहित घरेलू संस्थाओं के लिए नए नियमों की घोषणा की है, जो उनके अधिग्रहण निर्णयों को बड़े पैमाने पर प्रभावित कर सकते हैं।
विदेशी मुद्रा प्रबंधन (विदेशी निवेश) नियम, 2022 विदेशी निवेश और भारत के बाहर अचल संपत्ति के अधिग्रहण और हस्तांतरण से संबंधित नियमों को समाहित कर देगा।
22 अगस्त 2022 से प्रभावी नए नियमों ने ODI यानी समुद्रपार प्रत्यक्ष निवेश (overseas direct investment) और ओवरसीज पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट/OPI (Overseas Portfolio Investment) के बीच स्पष्ट अंतर स्पष्ट किया है।
ODI गैर-सूचीबद्ध विदेशी संस्थाओं में सभी प्रकार के निवेश तथा लिस्टेड विदेशी कंपनियों में 10 प्रतिशत से अधिक के सभी निवेश शामिल होंगे।
ओवरसीज पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट/OPI में भारत की लिस्टेड (सूचीबद्ध) कंपनियों द्वारा विदेशी लिस्टेड प्रतिभूतियों में निवेश शामिल होंगे। नए नियम के अनुसार ODI के सभी लेन-देन उचित मूल्य पर होने चाहिए।
इसके अलावा, राउंड ट्रिपिंग (Round tripping) संरचनाओं को अब भारतीय रिजर्व बैंक से अनुमोदन की आवश्यकता नहीं है, यदि संरचना में सहायक कंपनियों के दो से कम स्तर शामिल हैं।
वित्त मंत्रालय ने भारतीय संस्थाओं को विदेशी कंपनियों में निवेश करने की अनुमति देकर ‘राउंड-ट्रिपिंग’ नियमों में ढील दी है, जो इस निवेश को भारत में वापस भेज सकती हैं, बशर्ते कुछ पारदर्शिता शर्तें पूरी करती हों। राउंड ट्रिपिंग (Round tripping) एक ऐसी प्रथा है जहां धन को एक देश से दूसरे देश में स्थानांतरित किया जाता है और फिर मूल देश में वापस स्थानांतरित कर दिया जाता है।
प्रतिभूति (सिक्युरिटीज) उपहार के नियमों को भी स्पष्ट किया गया है। नयी अधिसूचना के अनुसार केवल रिश्तेदारों के बीच ही विदेशी प्रतिभूतियों के उपहार की अनुमति है। इससे पहले, किसी भी भारतीय व्यक्तियों को प्रतिभूतियां उपहार में देने की अनुमति थी।
ओवरसीज पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट रूट गैर-व्यक्तिगत संस्थाओं जैसे कॉरपोरेट्स और ट्रस्टों के लिए है। व्यक्तिगत तौर पर बाहर पैसे भेजने के लिए लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) नामक एक अलग मैकेनिज्म उपलब्ध है।