वैश्विक पर्यावरण सुविधा (Global Environment Facility: GEF)

वैश्विक पर्यावरण सुविधा (Global Environment Facility: GEF) ने अगले चार वर्षों में दुनिया भर में जैव विविधता से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए $ 5.33 अरब डॉलर प्रदान करने का वादा किया है। वर्ष 2020 के बाद की वैश्विक जैव विविधता फ्रेमवर्क (Post-2020 Global Biodiversity Framework) की तयारी पर नैरोबी में आयोजित बैठक में इसकी घोषणा की गयी।

GEF की योजना खाद्य प्रणालियों में सुधार, पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली, स्वच्छ और स्वस्थ महासागरों को सुनिश्चित करने, जलवायु परिवर्तन शमन और रसायनों और कचरे के प्रबंधन के लिए धन उपलब्ध कराने की है।

इस बैठक के दौरान “कैम्पेन फॉर नेचर” (Campaign for Nature) ने विकसित देशों को ऋण के रूप में अनुदान के रूप में धन उपलब्ध कराने के लिए कहा और यह भी सुनिश्चित किया कि मूलवासी लोगों और स्थानीय समुदायों की इन संसाधनों तक सीधी पहुंच हो।

वैश्विक पर्यावरण सुविधा (GEF)

वर्ष 1992 के रियो पृथ्वी सम्मेलन की पूर्व संध्या पर स्थापित ग्लोबल एनवायरनमेंट फैसिलिटी (जीईएफ) पर्यावरण पर कार्रवाई के लिए उत्प्रेरक है।

अपने रणनीतिक निवेश के माध्यम से, GEF पृथ्वी के सबसे बड़े पर्यावरणीय मुद्दों से निपटने के लिए भागीदारों के साथ काम करता है।

वैश्विक पर्यावरण सुविधा जैव विविधता पर केंद्रित एकमात्र बहुपक्षीय कोष है और जैविक विविधता पर कन्वेंशन के लिए वित्त पोषण तंत्र है।

यह मरुस्थलीकरण रोकथाम के लिए संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन, जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन, मरकरी पर मिनामाता कन्वेंशन, और स्थायी कार्बनिक प्रदूषकों पर स्टॉकहोम कन्वेंशन को भी वित्तपोषित करता है, जिससे विकासशील देशों को प्रत्येक के तहत अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने में मदद मिलती है।

GEF साझेदारी 184 सदस्य सरकारों को नागरिक समाज, मूलवासी लोगों और निजी क्षेत्र से जोड़ती है, और दक्षता और प्रभाव के लिए अन्य पर्यावरणीय फाइनेंसरों के साथ मिलकर काम करती है।

GEF ट्रस्ट फंड की स्थापना पृथ्वी की सबसे अधिक दबाव वाली पर्यावरणीय समस्याओं से निपटने में मदद करने के लिए की गई थी।

इसके तहत अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण कन्वेंशंस और समझौतों के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विकासशील देशों और ट्रांजीशन अर्थव्यवस्था वाले देशों के लिए धन उपलब्ध कराये जाती हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!