मेघालय की महिलाओं में पुत्र की तुलना में बेटी को वरीयता देने की प्रवृति: NFHS-5

Image credit: Wikimedia commons

हाल ही में जारी किया गया राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण ( National Family Health Survey: NFHS-5) इस बात की पुष्टि करता है कि बड़ी संख्या में भारतीय बेटों को प्राथमिकता देते हैं। मेघालय में एकमात्र अपवाद महिलाएं हैं, जिनमें पुत्रियों की अपेक्षा पुत्रों को अधिक वरीयता देने के बजाय पुत्रों से अधिक पुत्रियों को वरीयता देने की प्रवृति है।

सर्वेक्षण के मुख्य निष्कर्ष

  • NFHS-5 वर्ष 2019-21 की अवधि को कवर करता है। यदि अखिल भारतीय स्तर पर बात की जाये तो विवाहित पुरुषों (आयु 15-49) में बेटियों की तुलना में अधिक पुत्र चाहने वालों का औसत (16%) पुत्रों की तुलना में अधिक पुत्रियाँ चाहने वालों की संख्या (4%) का चार गुना है। वहीं विवाहित महिलाओं में पुत्र और बेटियां चाहने वालों का औसत क्रमशः 15% और 3% है जो 5 गुना अधिक है।
  • सर्वे के मुताबिक जिन लोगों से प्रश्न पूछा गया उनमें से अधिकांश उत्तरदाता कम से कम एक बेटा और कम से कम एक बेटी की चाह रखते हैं।
  • पुरुषों और महिलाओं दोनों में से लगभग 4/5वां हिस्सा (81%) कम से कम एक बेटा चाहता है जबकि महिलाओं की लगभग उतनी ही संख्या (79%) कम से कम एक बेटी चाहती है जबकि तीन-चौथाई पुरुष (76%) कम से कम एक बेटी की चाह रखते हैं ।
  • राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में, पुरुषों में कम से कम एक बेटा की चाह रखने वालों का अनुपात है; मिजोरम में (37%), लक्षद्वीप (34%) और मणिपुर (33%) में अधिक है जबकि बिहार में सर्वाधिक महिलाओं में (31%) बेटियों की तुलना में बेटों की चाह अधिक देखी गयी हैं।
  • बिहार की केवल 2% महिलाओं में बेटों की तुलना में बेटियों के लिए अधिक चाह है , अर्थात बिहार की महिलाओं में बेटियों की तुलना में बेटों को वरीयता देने का अनुपात 16 गुना अधिक है।
  • सभी राज्यों और दोनों लिंगों में, मेघालय की महिलाएं एकमात्र ऐसा वर्ग है जिनमें बेटियों की तुलना में बेटों के बजाय बेटों की तुलना में बेटियों की चाह रखने वालों का अनुपात अधिक है।
  • मेघालय में ऐसी महिलाओं का अनुपात 21% है जबकि राष्ट्रीय अनुपात 15% है। मेघालय में प्रमुख जनजातियां विरासत की मातृवंशीय प्रणाली का पालन करती हैं।
  • जहां तक विवाहित पुरुषों में बेटा की तुलना में बेटी को वरीयता देने की बात है तो किसी अन्य राज्य के पुरुषों के तुलना में मेघालय के पुरुषों में भी इसका अनुपात सबसे ज्यादा (11%) है ।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!