फूल देई (Phool Dei) का त्योहार

फूल देई (Phool Dei) का त्योहार उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों में हर साल फूलों के मौसम (मार्च-अप्रैल) में लगभग एक महीने तक मनाया जाता है।

  • बच्चे, विशेष रूप से किशोरियां , नहाने के बाद खेतों, जंगलों और बगीचों में जाती हैं और वसंत ऋतु की शुरुआत के स्वागत के रूप में स्थानीय देवताओं को चढ़ाने के लिए ताजे फूल इकट्ठा करती हैं।
  • स्थानीय मान्यता यह है कि देवताओं के लिए घरों के दरवाजे पर फूल रखने से समृद्धि और आशीर्वाद मिलता है। बच्चों के समूह, जिन्हें फूल्यारी के नाम से जाना जाता है, घरों में प्रतिदिन फूल लाते हैं और वसंत के अंतिम दिन प्रत्येक परिवार से बदले में धन और मिठाई प्राप्त करते हैं।
  • फूल देई के उत्सव ने परोक्ष रूप से जन मन में प्रकृति, विशेष रूप से स्थानीय लोगों के फूलों और पेड़ों के प्रति स्नेह और सुरक्षा की भावना पैदा की है।

(Source: DTE)

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!