नमक उद्योग में काम कर रहे लोगों की समस्याएं

हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार, नमक उद्योग (salt industry) को मांग को पूरा करने और नमक किसानों के सामने आने संकट से निपटने में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। नमक उद्योग में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब पांच लाख लोग काम करते हैं।

समस्या

इस समय, एक किसान अपने द्वारा उत्पादित एक टन नमक से लगभग ₹250 से ₹300 तक कमा लेता है। कीमतों में उतार-चढ़ाव रहता है।

जहां न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं होने के कारण किसानों को कम कीमत का सामना करना पड़ रहा है, वहीं मजदूरी और सामाजिक सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था की कमी के कारण श्रमिक भी संकट में हैं।

खनन गतिविधि

आजादी के 75 साल बाद भी, इस उद्योग को संचालित करने वाले कानून अंग्रेजों द्वारा बनाए गए हैं। एक सौ बीस साल पहले, अंग्रेजों को हिमाचल प्रदेश के मंडी से खनन द्वारा नमक मिलता था। इसलिए, अंग्रेजों ने नमक उत्पादन को ‘खनन’ गतिविधि के रूप में रखा।

खनन से मुश्किल से 0.5% नमक का उत्पादन होता है। 99.5% नमक या तो समुद्र के पानी से या उप मृदा के पानी से उत्पन्न होता है और पूरी प्रक्रिया बीजाई, खेती और फसल द्वारा की जाती है।

कुछ विश्लेषकों के अनुसार यह एक मौसमी उद्योग है और इसे कृषि के रूप में माना जाना चाहिए।

संघ सूची में शामिल

उत्पादन इकाइयों और किसानों का कहना है कि उद्योगों से संबंधित सभी कानून नमक उत्पादन पर लागू होते हैं, भले ही उत्पादन सरल सौर वाष्पीकरण के माध्यम से किया जाता है क्योंकि यह खनन उद्योग के रूप में सूचीबद्ध है।

नमक केंद्रीय सूची विषय है जिसे संविधान की 7वीं अनुसूची की संघ सूची की मद संख्या 58 के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

उद्योगों की मांग है कि सामान्य नियमों और विनियमों वाली एक नोडल एजेंसी होनी चाहिए।

भारत सरकार ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क और नमक अधिनियम, 1944 में नमक से संबंधित प्रावधानों को हटाकर 1996-97 के वित्त विधेयक के माध्यम से नमक उद्योग को लाइसेंस मुक्त कर दिया है।

भारत में कुल नमक उत्पादन

भारत के कुल नमक उत्पादन में से लगभग 10 मिलियन टन का निर्यात किया जाता है, 12.5 मिलियन टन की खपत उद्योगों द्वारा की जाती है और शेष का उपयोग खुदरा ग्राहकों द्वारा किया जाता है। अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया में नमक का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है।

गुजरात प्रति वर्ष लगभग 28.5 मिलियन टन नमक का उत्पादन करता है, जो देश के कुल उत्पादन का 80% से अधिक है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!