दूरसंचार विभाग ने मोबाइल की पहली बिक्री या आयात से पहले IMEI रजिस्ट्री को अनिवार्य किया
दूरसंचार विभाग (DoT) ने मोबाइल फोन निर्माताओं के लिए सरकार के साथ भारत में बने सभी मोबाइल हैंडसेटों की अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान (IMEI: International Mobile Equipment Identity) को पंजीकृत करना अनिवार्य कर दिया है।
आयातकों को भी, आयात करने से पहले प्रत्येक फोन के IMEI नंबर को सरकार के साथ पंजीकृत करना होगा। सरकार ने मोबाइल डिवाइस उपकरण पहचान संख्या, नियम, 2017 (Mobile Device Equipment Identification Number, Rules, 2017) से छेड़छाड़ की रोकथाम में संशोधन करते हुए 26 सितंबर को एक गजट अधिसूचना जारी की।
इसके मुताबिक मोबाइल हैंडसेट निर्माता को भारत में निर्मित प्रत्येक मोबाइल फोन की पहली बिक्री से पहले IMEI को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के तहत भारतीय नकली डिवाइस प्रतिबंध पोर्टल (Indian Counterfeited Device Restriction portal ) के साथ पंजीकृत करना होगा।
इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) क्या है?
इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी यानी IMEI एक अद्वितीय संख्या है जिसका उपयोग मोबाइल नेटवर्क पर किसी डिवाइस की पहचान करने के लिए किया जाता है।
IMEI 15 डिजिट की संख्या होती है। यह फोन की विशिष्ट पहचान की तरह होता है।
IMEI नंबर का उपयोग किसी डिवाइस की पहचान को सत्यापित करने के लिए किया जाता है जब कोई उपयोगकर्ता इंटरनेट का उपयोग करता है या इसके माध्यम से कॉल करता है।
डुअल-सिम विकल्प वाले फोन में दो IMEI नंबर होते हैं, प्रत्येक सिम के लिए एक।
IMEI नेटवर्क प्रदाताओं को किसी डिवाइस के चोरी होने या खो जाने की स्थिति में उसे ट्रैक करने में मदद कर सकता है। एक बार इस तरह के नुकसान या चोरी की सूचना मिलने के बाद, कैरियर्स नए सिम कार्ड के साथ भी सेलुलर नेटवर्क तक डिवाइस की पहुंच से इनकार कर सकते हैं।
मोबाइल फोन की बड़े पैमाने पर क्लोनिंग और चोरी को रोकने के लिए, संचार मंत्रालय ने पहले एक केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर शुरू किया था।
पहचान रजिस्टर मोबाइल फोन को उनके IMEI स्थिति के आधार पर तीन सूचियों में वर्गीकृत करता है – सफेद, ग्रे और काला।
सफेद सूची में IMEI नंबर वाले मोबाइल फोन के उपयोग की अनुमति है, जबकि काली सूची में वे मोबाइल फोन हैं जिनकी चोरी या गुम होने की सूचना है और उन्हें नेटवर्क तक पहुंचने की अनुमति नहीं है।
ग्रेलिस्ट में IMEI नंबर वाले डिवाइस मानकों के अनुरूप नहीं होती हैं, लेकिन उन्हें पर्यवेक्षण के तहत कनेक्ट करने की अनुमति होती है।