क्या है विंडफॉल टैक्स (windfall tax)?

Image: Flickr

एक विंडफॉल टैक्स (windfall tax) कंपनी पर सरकार द्वारा लगाया जाने वाला एकमुश्त कर है। इसका उद्देश्य उन फर्मों को लक्षित करना है जो ऐसी परिस्थितियों की वजह से लाभ कमा रहीं हैं जिसके लिए वे जिम्मेदार नहीं हैं। उदाहरण के लिए, यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण ऊर्जा की कीमतों में वैश्विक उछाल से ऊर्जा कंपनियों को लाभ हुआ है।

  • एक रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार तेल और गैस उत्पादकों (सरकारी के साथ-साथ निजी कंपनियों) पर विंडफॉल कर लगाने पर विचार कर रही है ताकि आसमान छूती मुद्रास्फीति के बीच ईंधन, खाद्य और उर्वरक सब्सिडी पर सार्वजनिक व्यय को कम किया जा सके।
  • यूक्रेन पर रूस के हमले ने आपूर्ति श्रृंखला को अस्त-व्यस्त कर दिया है, जिससे विश्व मुद्रास्फीति असहज स्तर पर पहुंच गई है। महंगाई बढ़ने का एक अन्य कारण कच्चे तेल की कीमतों में भारी वृद्धि है। लेकिन जैसे-जैसे सरकारी खजाने पर दबाव बढ़ रहा है, दुनिया भर में तेल और गैस कंपनियां पैसा बना रही हैं – चाहे अपस्ट्रीम, मिडस्ट्रीम या डाउनस्ट्रीम हों।
  • और ये लाभ कंपनियां अपनी प्रक्रियाओं में किसी सुधार के कारण नहीं अर्जित कर रहीं हैं बल्कि भू-राजनीतिक स्थिति के कारण अर्जित कर रहीं हैं। अर्थात सरकारों और केंद्रीय बैंकों द्वारा मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाने के साथ, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि से लाभ कंपनियों पर कर लगाने की बात जोर पकड़ रही है।
  • हाल ही में, यूनाइटेड किंगडम ने परिवारों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए ऊर्जा कंपनियों पर 25 प्रतिशत लेवी की घोषणा की। इटली और हंगरी जैसे कुछ अन्य देशों ने भी यह कर लगाया है।

विंडफॉल टैक्स

  • विंडफॉल टैक्स, बस, उन कंपनियों पर लगाया जाने वाला कर है, जिनकी वित्तीय स्थिति पूरी तरह से किस्मत की वजह से बढ़ी है, या ऐसी घटनाएं जिनके लिए वे जिम्मेदार नहीं हैं।
  • उदाहरण के लिए, यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण ऊर्जा की कीमतों में वैश्विक उछाल से ऊर्जा कंपनियों को लाभ हुआ है।
  • ऊर्जा फर्मों को अपने तेल और गैस के लिए पिछले साल की तुलना में बहुत अधिक पैसा मिल रहा है, और आंशिक रूप से मांग में वृद्धि हुई है क्योंकि दुनिया कोविड महामारी से उबरने का प्रयास कर रही है और आंशिक रूप से यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण आपूर्ति में बाधा कड़ी हुई है।
  • यह पहली बार नहीं है जब भारत विंडफॉल टैक्स पर विचार कर रहा है।
  • नीति निर्माताओं ने 2018 में इस पर विचार किया था, और उससे पहले 2008 में, जब तेल की कीमतें उच्च स्तर पर थीं, और कई भारतीय तेल उत्पादकों ने खूब धन कमाया था। दोनों बार, इस विचार को छोड़ दिया गया था, क्योंकि निजी तेल कंपनियों द्वारा इसका कड़ा विरोध किया गया था।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!