क्या है ग्रीन अमोनिया ?
हरित हाइड्रोजन के बारे में फ़रवरी 2022 में विद्युत मंत्रालय की अधिसूचना की एक उल्लेखनीय विशेषता अमोनिया के साथ ग्रीन हाइड्रोजन का हाइफ़नेशन है। अधिसूचना में ग्रीन हाइड्रोजन के साथ ग्रीन अमोनिया की बात की गयी है।
- अमोनिया एक रसायन है जो मुख्य रूप से यूरिया और अमोनियम नाइट्रेट जैसे नाइट्रोजन उर्वरकों के निर्माण में उपयोग किया जाता है, लेकिन अन्य उपयोगों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे इंजन चलाने के लिए।
- अमोनिया एक नाइट्रोजन परमाणु और तीन हाइड्रोजन परमाणुओं का एक यौगिक है। प्रकृति में न तो नाइट्रोजन और न ही हाइड्रोजन स्वतः मौजूद हैं। इसलिए दोनों तत्वों को कहीं और से प्राप्त करना होता है और अमोनिया बनने के लिए इन दोनों को जोड़ना होता है।
- यह सदियों पुरानी ‘हैबर बॉश’ (Haber Bosch) प्रक्रिया के माध्यम से पूरा किया जाता है, जिसमें बहुत अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है- क्योंकि नाइट्रोजन और हाइड्रोजन केवल उच्च तापमान (लगभग 450 डिग्री सेल्सियस) और उच्च दबाव (200 बार) पर ही एक साथ मिलते हैं।
- चूंकि हाइड्रोजन का स्रोत आमतौर पर हाइड्रोकार्बन (प्राकृतिक गैस) होता है, अतः इस प्रक्रिया से कार्बन निकलता है जो वायुमंडलीय ऑक्सीजन के साथ मिल जाता है और कार्बन डाइऑक्साइड बन जाता है। जब एक टन अमोनिया का उत्पादन किया जाता है, तब दो टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित होता है।
- दुनिया हर साल 180 मिलियन टन अमोनिया का उत्पादन करती है; यह संख्या आगे और बढ़ेगी। अमोनिया के निर्माण में हाइड्रोजन की आपूर्ति के लिए ईंधन के रूप में प्राकृतिक गैस की आवश्यकता होती है। यदि हाइड्रोजन की प्राप्ति हाइड्रोकार्बन के बजाय पानी के विभाजन (इलेक्ट्रोलिसिस) से आये और फिर इलेक्ट्रोलिसिस की प्रक्रिया अक्षय ऊर्जा स्रोतों से पूरी हो तो , तो ग्रीन हाइड्रोजन को ‘ग्रीन अमोनिया’ बनाने के लिए हैबरबॉश प्रक्रिया में इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इससे अमोनिया के मामले में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त होगा।
- उल्लेखनीय हैं कि बहुत अधिक प्राकृतिक गैस उपलब्ध नहीं होने के कारण, भारत अपनी जरूरत के हिसाब से बहुत कम अमोनिया का उत्पादन करता है। इसका अधिकांश भाग आयात किया जाता है। देश को करीब 15.16 करोड़ टन अमोनिया की जरूरत है और यह संख्या और बढ़ेगी। वर्ष 2019 में, भारत दुनिया में अमोनिया का सबसे बड़ा आयातक था। इसलिए सरकार की अधिसूचना में ग्रीन हाइड्रोजन के साथ ग्रीन अमोनिया की चर्चा की गयी है।
(Source: BL)