कंबोडिया के ‘रीम नेवल बेस’ में चीनी नौसैनिक बेस निर्माण की आशंका

Image: Google Map

वाशिंगटन पोस्ट में 5 जून को छपी रिपोर्ट के मुताबिक चीन अपनी सेना के विशेष उपयोग के लिए कंबोडिया के रीम नेवल बेस (Ream Naval Base) में गुप्त रूप से एक नौसैनिक सुविधा का निर्माण कर रहा है।

  • अज्ञात पश्चिमी अधिकारियों का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में दावा किया गया कि दोनों देश “ऑपरेशन को छिपाने के लिए असाधारण उपाय कर रहे थे।
  • हालांकि, कंबोडिया ने इस बात से इनकार किया और कहा कि वह उस बंदरगाह पर किसी भी चीनी सैन्य उपस्थिति की अनुमति नहीं देगा जहां वह और चीन विस्तार शुरू कर रहे हैं।
  • रीम नेवल बेस पर चीनी निर्माण की खबर ने संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य जगहों पर चिंता पैदा कर दी है। इन्हें आशंका है कि बीजिंग द्वारा थाईलैंड की खाड़ी के पास इस नौसैनिक बेस के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाएगा।
  • रीम नेवल बेस (Ream Naval Base) कंबोडिया के दक्षिणी तट पर थाईलैंड की खाड़ी (Gulf of Thailand) के सामने स्थित है।
  • यू.एस. और संबद्ध अधिकारियों ने कहा कि यह साइट बीजिंग को दक्षिण पूर्व एशिया में अपनी पहली समर्पित नौसैनिक अभियान सुविधा प्रदान करेगी।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!