‘एलायंस फॉर इंडस्ट्री डीकार्बोनाइजेशन’ का शुभारंभ

इंटरनेशनल रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी (IRENA), सह-संस्थापक पार्टनर सीमेंस एनर्जी और सभी उद्योग क्षेत्रों की 13 कंपनियों ने 1 सितंबर को ग्लोबल एलायंस फॉर इंडस्ट्री डीकार्बोनाइजेशन (Alliance for Industry Decarbonization) लॉन्च किया।

बाली घोषणा को अपनाते हुए, नए गठबंधन का उद्देश्य पेरिस समझौते (Paris Agreement climate goals) के जलवायु लक्ष्यों की खोज में नेट जीरो महत्वाकांक्षाओं और औद्योगिक मूल्य श्रृंखलाओं के डीकार्बोनाइजेशन में तेजी लाना है।

इस एलायंस की सदस्यता सार्वजनिक और निजी फर्मों और ऊर्जा-गहन क्षेत्रों में काम करने वाले हितधारकों के लिए खुली है जो अपनी गतिविधियों को डीकार्बोनाइज करना चाहते हैं।

औद्योगिक क्षेत्र वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 25 प्रतिशत उत्पन्न करता है। हालाँकि, यह क्षेत्र लगभग 28 प्रतिशत ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का उत्सर्जन करता है। इसलिए, स्वच्छ ऊर्जा अपनाने की चुनौतियों और अवसरों का सर्वोत्तम समाधान करने के लिए औद्योगिक हितधारकों के लिए संवाद और कार्यों पर आधारित भागीदारी महत्वपूर्ण है।

एलायंस फॉर इंडस्ट्री डीकार्बोनाइजेशन को देश-विशिष्ट शुद्ध शून्य लक्ष्यों को तेजी से प्राप्त करने, औद्योगिक मूल्य श्रृंखलाओं को डीकार्बोनाइजिंग के लिए कार्रवाई को प्रोत्साहित करने और नवीकरणीय-आधारित समाधानों की समझ बढ़ाने और उद्योग द्वारा उनके अपनाने के लिए बनाया गया था।

डीकार्बोनाइजेशन

डीकार्बोनाइजेशन ‘कार्बन इंटेंसिटी’ को कम करने की प्रक्रिया को संदर्भित करता है। यह जीवाश्म ईंधन के जलने से उत्पन्न ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन की मात्रा को कम करता है।

आम तौर पर, इसमें उत्पादित बिजली की प्रति यूनिट CO2 उत्सर्जन में कमी शामिल है।

कार्बन इंटेंसिटी (carbon intensity)

बिजली की कार्बन तीव्रता या कार्बन इंटेंसिटी (carbon intensity) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के ग्राम की वह संख्या है जो एक किलोवाट प्रति घंटे (kW/घंटा) की दर से एक यूनिट बिजली बनाने में लगती है।

अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी (IRENA)

अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) एक अंतर-सरकारी संगठन है जो एक सतत ऊर्जा भविष्य के लिए अपने ट्रांजीशन में देशों का समर्थन करता है, और अंतरराष्ट्रीय सहयोग, उत्कृष्टता केंद्र, और नीति, प्रौद्योगिकी, संसाधन और वित्तीय और अक्षय ऊर्जा पर ज्ञान के भंडार के लिए प्रमुख मंच के रूप में कार्य करता है।

error: Content is protected !!