इनकैप्सुलेशन तकनीक (बायोकैप्सूल)

एक रूसी फर्म, लिस्टेरा एलएलसी ने फसलों के लिए भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान (आईआईएसआर), कोझीकोड द्वारा विकसित और पेटेंट की गई इनकैप्सुलेशन तकनीक (बायोकैप्सूल/bio­capsule) में रुचि दिखाई है।

माइक्रोबियल एनकैप्सुलेशन तकनीक (Microbial encapsulation technology) जैविक रूप से सक्षम लाभकारी रोगाणुओं की सफल डिलीवरी सुनिश्चित करती है।

IISR ने इस तकनीक के व्यावसायीकरण के लिए Lysterra LLC के साथ समझौता किया।

बायोकैप्सूल लाभकारी सूक्ष्मजीवों जैसे ट्राइकोडर्मा, स्यूडोमोनास और बैसिलस के चुनिंदा संयोजन का उपयोग करता है।

पारंपरिक माइक्रोबियल फॉर्मूलेशन के विपरीत, आईआईएसआर के पूर्व निदेशक एम. आनंदराज के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा विकसित विशिष्ट एनकैप्सुलेशन तकनीक इसे उच्च माइक्रोबियल संख्या बनाए रखते हुए आसान भंडारण, उपयोग और परिवहन का लाभ देती है।

कैप्सूल में मौजूद सूक्ष्मजीव के आधार पर एक कैप्सूल को 100-200 लीटर पानी का उपयोग करके पतला किया जा सकता है।

इस उत्पाद को देश भर में कृषक समुदाय के बीच अधिक स्वीकार्यता प्राप्त हुई है क्योंकि इसका उपयोग मसालों की खेती, सब्जियों की खेती और अन्य फसलों में किया जाता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!