आर्कटिक ओजोन के नष्ट होने में आयोडीन का महत्वपूर्ण योगदान है-नेचर जियोसाइंस
नेचर जियोसाइंस में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के कारण आर्कटिक महासागर वायुमंडल में अधिक मात्रा में आयोडीन छोड़ रहा है, जो जमीनी स्तर के ओजोन (ground-level ozone) को काफी हद तक नष्ट कर रहा है।
ग्राउंड-लेवल ओजोन एक प्रदूषक है जो तब बनता है जब नाइट्रोजन के ऑक्साइड (NOx) वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों (VOC) के साथ रिएक्शन करते हैं।
ग्राउंड-लेवल ओजोन, समतापमंडलीय ओजोन (stratospheric ozone) से अलग है। ग्राउंड-लेवल ओजोन प्रदूषण का परिणाम है वहीं समतापमंडलीय ओजोन पृथ्वी को हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाता है।
ग्राउंड-लेवल ओजोन प्रदूषक का नष्ट होना आर्कटिक के लिए पॉजिटिव है। लेकिन नष्ट होने की दर ग्राउंड-लेवल ओजोन निर्माण के लिए मानवजनित उत्सर्जन से मेल नहीं खाती।
हाल के एक अध्ययन के अनुसार, आर्कटिक पिछले 43 वर्षों में दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में लगभग चार गुना तेजी से गर्म हो रहा है।
सैकड़ों वैश्विक शोधकर्ताओं ने आर्कटिक महासागर का अध्ययन करने के लिए आर्कटिक जलवायु के अध्ययन के लिए “मल्टीडिसिप्लिनरी ड्रिफ्टिंग ऑब्जर्वेटरी फॉर द स्टडी ऑफ आर्कटिक क्लाइमेट (Multidisciplinary drifting Observatory for the Study of Arctic Climate: MOSAiC)” नामक एक अभियान पर रवाना हुए थे।
अभियान के दौरान, शोधकर्ताओं ने आर्कटिक में ओजोन के नुकसान का अध्ययन किया। यह मार्च, अप्रैल और मई में लगभग शून्य स्तर तक पहुंच जाता है। शेष वर्ष में, ग्राउंड-लेवल ओजोन सांद्रता 10-40 पार्ट पर बिलियन तक बढ़ जाती है।
ओजोन को नष्ट करने वाले एजेंट ब्रोमीन को मुख्य कारण माना जाता है।
नयी स्टडी के अनुसार, वायुमंडल में ब्रोमीन ऑक्साइड की सांद्रता 14.8 ± 0.8 भाग प्रति ट्रिलियन है। शोध के अनुसार, यह समुद्री-बर्फ क्षेत्र से वायुमंडल में पहुंच जाता है और ओजोन को नष्ट कर देता है।
लेकिन अध्ययन में कहा गया है कि ब्रोमीन की सांद्रता (concentration of bromine) शेष वर्ष के दौरान अधिक नहीं देखा गया है। इसके विपरीत, आयोडीन पूरे वर्ष देखा गया है, जैसा कि MOSAiC अभियान के ऑब्जरवेशन से पता चला है।
आयोडीन, ओजोन नष्ट करने वाले सबसे शक्तिशाली एजेंटों में से एक है।
ओजोन हानि में ब्रोमीन का अधिकतम व्यक्तिगत एकल-दिवस योगदान लगभग 70 प्रतिशत था, जो 3 अप्रैल, 2020 को दर्ज किया गया था। जहां तक आयोडीन का प्रश्न है, ओजोन हानि में अधिकतम एकल-दिवस (maximum single-day contribution to ozone loss) का योगदान लगभग 75 प्रतिशत था, जो 26 मार्च, 2020 को दर्ज किया गया था।
निष्कर्षों ने सुझाव दिया कि आयोडीन और ब्रोमीन वसंत के दौरान ओजोन हानि में औसतन लगभग 56 प्रतिशत योगदान करते हैं।