अवैध, गैर-रिपोर्टेड और अनियमित (IUU) मत्स्ययन नियम समझौता
क्वाड ग्रुपिंग, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और यू.एस. शामिल हैं, ने मई 2022 में टोक्यो शिखर सम्मेलन में एक महत्वाकांक्षी इंडो-पैसिफिक मैरीटाइम डोमेन अवेयरनेस (Indo-Pacific Maritime Domain Awareness: IPMDA) पहल की घोषणा की।
इस पहल का उद्देश्य “डार्क शिपिंग” (Dark Shipping) को ट्रैक करना और साझीदार देशों के सागरीय जल में नियर-रियल टाइम की गतिविधियों की तेज़, व्यापक और अधिक सटीक समुद्री तस्वीर” बनाना है।
डार्क शिपिंग ऐसे जहाजों को कहा जाता है जिनमें ट्रांसपोंडर सिस्टम स्वचालित पहचान प्रणाली (Automatic Identification System (AIS) को बंद कर दिया जाता है ताकि पता उसका पता नहीं लग सके।
क्वाड साझीदार देश इंडो-पैसिफिक में तीन महत्वपूर्ण क्षेत्रों को एकीकृत करते हैं – प्रशांत द्वीप समूह, दक्षिणपूर्व एशिया और हिंद महासागर क्षेत्र (IOR)।
उल्लेखनीय है की IUU (अवैध, गैर-रिपोर्टेड और अनियमित: illegal, unreported and unregulated) मछली पकड़ने पर विश्व स्तर पर दो मुख्य नियम हैं – केप टाउन समझौता (Cape Town Agreement: CTA) और एग्रीमेंटऑन पोर्ट स्टेट्स मीजर्स (Agreement on Ports State Measures: PSMA)।
भारत अब तक दोनों समझौतों में से किसी का हस्ताक्षरकर्ता नहीं है।
स्वचालित पहचान प्रणाली (AIS) बड़े जहाजों के लिए है, जिसे राष्ट्रीय समुद्री और तटीय सुरक्षा समिति ( National Committee on Strengthening Maritime and Coastal Security: NCSMCS) द्वारा 26/11 के बाद 20 मीटर से ऊपर के सभी जहाजों के लिए अनिवार्य कर दिया गया था।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST