हेलीकॉप्टर रिसर्च और केप टाउन स्टेटमेंट

दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में आयोजित अनुसंधान सत्यनिष्ठा पर विश्व सम्मेलन (World Conference on Research Integrity) में, उपस्थित लोगों ने “हेलीकॉप्टर अनुसंधान” (helicopter research) पर चिंता व्यक्त की और समान अनुसंधान भागीदारी पर “केप टाउन स्टेटमेंट” लॉन्च किया।

हेलीकॉप्टर अनुसंधान तब होता है जब समृद्ध देशों के शोधकर्ता निम्न-आय वाले देशों में या ऐतिहासिक रूप से हाशिए पर रहने वाले समुदायों के यहां शोध करते हैं, जिनमें उन समुदायों या स्थानीय शोधकर्ताओं की बहुत कम या कोई भागीदारी नहीं होती है। अर्थात उनकी उपेक्षा की जाती है।

वैज्ञानिकों का मानना है कि जब समृद्ध देशों के शोधकर्ता “हेलीकॉप्टर अनुसंधान”- अर्थात जब वे गरीब देशों में बिना सोचे समझे क्षेत्रीय शोधकर्ताओं को सम्मान दिए बिना या उनका सम्मानजनक सहयोग लिए बिना डेटा प्राप्त करते हैं – वे अनुसंधान सत्यनिष्ठा (research integrity ) का उल्लंघन करते हैं और एक नैतिक समस्या पैदा करते हैं।

निम्न और मध्यम आय वाले देशों (LMICs) के शोधकर्ता अक्सर महसूस करते हैं कि जब वे धनी देशों के शोधकर्ताओं के साथ साझेदारी करते हैं तो पर्याप्त रूप से उनके कार्यों या प्रयासों या योगदान की सराहना नहीं की जाती है।

स्थानीय विशेषज्ञों को अक्सर लेखकों के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया जाता है, वे एकत्र किए गए डेटा तक नहीं पहुंच सकते हैं, और स्थानीय प्राथमिकताओं के लिए अनुसंधान को चलाने की शक्ति नहीं रखते हैं।

वे इसे “वैज्ञानिक उपनिवेशवाद” (scientific colonialism) की संज्ञा देते हैं जैसा कि उपनिवेशवाद ने ऐतिहासिक रूप से किया है। अंतर यही है कि धनी देशों के लोग अब कच्चे माल के बजाय डेटा निकालता है – और स्थानीय बुनियादी ढांचे और कौशल को कमजोर और कम करते हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!