क्यो होता है फॉलो पब्लिक ऑफर (FPO)?
हाल ही में अदानी एंटरप्राइजेज ने अपना FPO (Follow on Public Offer) वापस ले लिया था। FPO को सेकेंडरी इशू के रूप में भी जाना जाता है।
- फॉलो पब्लिक ऑफर FPO (Follow on Public Offer) एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा कोई कंपनी, जो पहले से ही किसी स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है, निवेशकों या मौजूदा शेयरधारकों, आमतौर पर प्रमोटरों को नए शेयर जारी करती है।
- FPO का उपयोग कंपनियां अपने इक्विटी बेस में विविधता लाने के लिए करती हैं।
- बता दें कि एक कंपनी IPO की प्रक्रिया से गुजरने के बाद FPO का उपयोग करती है और जनता के लिए अपने अधिक शेयर उपलब्ध कराने या ऋण का विस्तार करने या भुगतान करने के लिए पूंजी जुटाने का फैसला करती है।