क्या होता है क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर (Quality Infrastructure: QI)?

उपभोक्ता मामलों के विभाग और जर्मनी के आर्थिक मामलों एवं जलवायु कार्रवाई मंत्रालय (BMWK) ने क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर (Quality Infrastructure: QI) पर 7-8 जुलाई को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के पहले दिन विशेषज्ञों ने QI और सर्कुलर इकोनॉमी जैसे उभरते विषयों पर चर्चा की। जर्मन प्रतिनिधि ने उत्पाद की गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार के लिए संयुक्त प्रयास आवश्यक हैं, जैसा कि इंडो-जर्मन क्यूआई-डेज़ (Indo-German QI-Days) के दौरान विभिन्न तकनीकी आदान-प्रदान के माध्यम से किया गया।

क्या है क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर (Quality Infrastructure: QI)?

क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर (Quality Infrastructure) एक ऐसी प्रणाली है जो सुरक्षित, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों और सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सभी चीजों मानकीकरण (standardisation), अनुरूपता मूल्यांकन/conformity assessment (परीक्षण/testing, निरीक्षण/inspection और प्रमाणन/certification) और मान्यता/ accreditation से लेकर माप पद्धति (metrology) और बाजार निगरानी (market surveillance) तक को शामिल करती है।

ये तत्व प्रणाली और प्रक्रियाओं का निर्माण करते हैं जो लोगों, स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा करते हैं। क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर राष्ट्रीय स्तर पर और देश के बाहर भी बिजनेस, इनोवेशन और ट्रेड के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

विश्व बैंक के अनुसार, क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर (QI) सार्वजनिक और निजी संस्थानों के इकोसिस्टम के साथ-साथ लीगल और रेगुलेटरी फ्रेमवर्क और प्रथाओं को दर्शाता है जो मानकीकरण, एकक्रेडीटेशन, मेट्रोलॉजी, और अनुरूपता मूल्यांकन (परीक्षण, निरीक्षण और प्रमाणीकरण) को स्थापित और कार्यान्वित करते हैं।

घरेलू बाजार के प्रभावी संचालन के लिए क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रणाली आवश्यक है, और विदेशी बाजारों तक पहुंच को सक्षम करने के लिए क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर सेवाओं की अंतरराष्ट्रीय मान्यता महत्वपूर्ण है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!