पीएम पीवीटीजी (PVTG) मिशन

PM lays the foundation stone of various projects at Khunti, in Jharkhand on November 15, 2023.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के खूंटी में जनजातीय गौरव दिवस, 2023 (Janjatiya Gaurav Diwas, 2023) के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ और प्रधानमंत्री विशेष कमजोर जनजातीय समूह विकास मिशन का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के शुभारंभ के अवसर पर झारखंड के खूंटी में आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन को हरी झंडी दिखाई।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को झारखंड के खूंटी में जनजातीय गौरव दिवस, 2023 (Janjatiya Gaurav Diwas, 2023) के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने अपनी तरह की पहली पहल – ‘प्रधानमंत्री विशेष कमजोर जनजातीय समूह (Pradhan Mantri Particularly Vulnerable Tribal Groups: PM PVTG) विकास मिशन‘ भी लॉन्च की।

देश के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 75 PVTG 22,544 गांवों (220 जिलों) में रहते हैं, जिनकी आबादी लगभग 28 लाख है। ये जनजातियां बिखरी हुई, सुदूर और दुर्गम बस्तियों में रहती हैं, अक्सर वन क्षेत्रों में और इसलिए लगभग 24,000 करोड़ रुपये के बजट वाले एक मिशन में पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों को सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी, बिजली, सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच और स्थायी आजीविका के अवसर जैसी बुनियादी सुविधाओं से परिपूर्ण करने की योजना बनाई गई है।

इसके अलावा पीएमजेएवाई, सिकल सेल रोग उन्मूलन, टीबी उन्मूलन, शत-प्रतिशत टीकाकरण, पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, पीएम पोषण, पीएम जनधन योजना आदि के लिए अलग से पूर्णता सुनिश्चित की जाएगी।

error: Content is protected !!