UNION BUDGET 2023-24: PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान (PMVIKAS)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 में परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों के लिए PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान (PM विकास)/PM VIshwakarma KAushal Samman (PM VIKAS) की घोषणा की।
वित्त मंत्री के अनुसार सदियों से परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों, जो विभिन्न उपकरणों का उपयोग करते हुए अपने हाथों से काम करते हैं, ने भारत को काफी गौरवान्वित किया है और उन्हें आम तौर पर विश्वकर्मा कहा जाता है। इनकी विशिष्ट कला और इनके द्वारा तैयार हस्तशिल्प से आत्मनिर्भर भारत की सच्ची भावना उभरकर सामने आती है।
वित्त मंत्री ने बताया कि पहली बार इनके लिए एक सहायता पैकेज की परिकल्पना की गई है और नई योजना से वे अपने-अपने उत्पादों की गुणवत्ता, कुल संख्या और पहुंच को काफी हद तक बढ़ा सकती हैं, और इसके साथ ही MSME मूल्य श्रृंखला से इनका एकीकरण हो जाएगा।
इस योजना के घटकों में न केवल वित्तीय सहायता देना शामिल होगा बल्कि आधुनिक कौशल प्रशिक्षण तक इनकी पहुंच, अत्याधुनिक डिजिटल प्रौद्योगिकियों और प्रभावकारी हरित प्रौद्योगिकियों का ज्ञान हासिल करना, ब्रांड संवर्धन, स्थानीय एवं वैश्विक बाजारों से जुड़ाव, डिजिटल भुगतान और सामाजिक सुरक्षा, इत्यादि भी शामिल होंगे। इससे अनुसूचित जातियां, अनुसूचित जनजातियां, ओबीसी, महिलाएं और समाज के कमजोर तबकों से जुड़े लोग काफी हद तक लाभान्वित होंगे।