कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) में देश का सबसे बड़ा ड्राई डॉक का उद्घाटन

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 17 जनवरी 2024 को कोच्चि (केरल) में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की तीन प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।

इनमे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) में न्यू ड्राई डॉक (NDD), CSL की अंतर्राष्ट्रीय शिप रिपेरिंग फैसिलिटी (ISRF) तथा पुथुविपीन, कोच्चि में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का LPG आयात टर्मिनल शामिल हैं।

ये प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स भारत के बंदरगाहों, पोत परिवहन और जलमार्ग क्षेत्र को बदलने तथा इसमें क्षमता सृजन और आत्मनिर्भरता के विजन के अनुरूप हैं।

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) में न्यू ड्राई डॉक देश के सबसे बड़ा ड्राई डॉक है। इससे न केवल बड़े जहाजों को उतारा जा सकेगा बल्कि यहां जहाज निर्माण और जहाज मरम्मत का काम भी संभव हो सकेगा, परिणामस्वरूप विदेशों पर निर्भरता कम होगी और विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी।

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL), कोच्चि के वर्तमान परिसर में लगभग 1,800 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित न्यू ड्राई डॉक एक प्रमुख परियोजना है, जो न्यू इंडिया के इंजीनियरिंग कौशल को दिखाती है।

कोच्चि के पुथुविपीन में लगभग 1,236 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इंडियन ऑयल का LPG आयात टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधा युक्त हैं। 15400 मीट्रिक टन भंडारण क्षमता के साथ यह टर्मिनल क्षेत्र के लाखों घरों और व्यवसायों के लिए एलपीजी की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। यह परियोजना सभी के लिए सुलभ व सस्ती ऊर्जा सुनिश्चित करने की दिशा में भारत के प्रयासों को और मजबूत करेगी।

error: Content is protected !!