प्रधान मंत्री ने ‘आरोग्य मैत्री’ परियोजना की घोषणा की
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई ‘आरोग्य मैत्री’ परियोजना की घोषणा की है जिसके तहत भारत प्राकृतिक आपदाओं या मानवीय संकट से प्रभावित किसी भी विकासशील देश को आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करेगा।
भारत किसी भी विकासशील देश के विकास समाधानों या सर्वोत्तम प्रथाओं पर शोध करने के लिए एक ‘ग्लोबल साउथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ भी स्थापित करेगा, जिसे ग्लोबल साउथ के अन्य सदस्यों में बढ़ावा दिया जायेगा और लागू किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने उपर्युक्त पहलों की घोषणा दो दिवसीय वर्चुअल ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ दौरान की।
बता दें कि कोविड महामारी के दौरान, भारत की ‘वैक्सीन मैत्री’ पहल ने 100 से अधिक देशों को भारत में निर्मित टीकों की आपूर्ति की। प्रधानमंत्री ने संकेत दिया कि ‘आरोग्य मैत्री’ उसी पहल की निरंतरता होगी।