मां कामाख्या दिव्य लोक परियोजना

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 4 फरवरी को असम के गुवाहाटी में 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें मां कामाख्या दिव्य लोक परियोजना (Maa Kamakhya Divya Pariyojana) भी शामिल है।

मां कामाख्या दिव्य परियोजना (मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर) को प्रधानमंत्री की पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास पहल (पीएम-डिवाइन) योजना के तहत मंजूरी दी गई है।

यह कामाख्या मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा।

गुवाहाटी से 7 किमी की दूरी पर स्थित कामाख्या मंदिर देश के सबसे बड़ी शक्ति पीठों में से एक है। नीलाचल पहाड़ियों पर स्थित यह मंदिर तंत्र मंत्र के उपासकों और हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है।

पूर्व मंदिर को काला पहाड़ द्वारा नष्ट कर दिया गया था, जिसे बाद में 1565 में चिलाराई द्वारा पुनर्निर्मित किया गया था, जो कोच राजवंश का शासक था।

अंबुबाची मेला इस मंदिर के प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह त्यौहार देवी कामाख्या के वार्षिक मेंस्ट्रुरेशन (पीरियड्स) के उपलक्ष्य में हर साल आयोजित किया जाता है।

error: Content is protected !!