प्रधानमंत्री ने आकांक्षी ब्लॉकों (Aspirational Blocks) के लिए ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम शुरू किया

प्रधान मंत्री ने 30 सितंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में देश में आकांक्षी ब्लॉकों (Aspirational Blocks) के लिए ‘संकल्प सप्ताह’ (Sankalp Saptaah) नामक एक अद्वितीय सप्ताह भर का कार्यक्रम शुरू किया।

उन्होंने एस्पिरेशनल ब्लॉक्स प्रोग्राम पोर्टल भी लॉन्च किया और इस अवसर पर प्रदर्शित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। ‘संकल्प सप्ताह’ आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (Aspirational Blocks Programme: ABP) के प्रभावी कार्यान्वयन से जुड़ा है।

प्रधान मंत्री ने 7 जनवरी, 2023 को आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम नामक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम (Aspirational Blocks Programme) शुरू किया।

इसका संचालन नीति आयोग द्वारा किया जाता है।

इसका उद्देश्य नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार कारण के लिए ब्लॉक स्तर पर शासन में सुधार करना है।

इसे देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में लागू किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि, अवसरंचना और सामाजिक विकास पर केंद्रित है।

विशेष फोकस क्षेत्रों के अनुसार कार्यक्रम में एक प्रमुख प्रदर्शन संकेतक ढांचा है, जिसके आधार पर ब्लॉकों की प्रगति की नियमित आधार पर निगरानी की जानी है।

error: Content is protected !!