प्रधानमंत्री ने गाजियाबाद में भारत का पहला रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) लॉन्च किया

प्रधान मंत्री ने 20 अक्टूबर 2023 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया।

उन्होंने साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली नमो भारत रैपिडएक्स ट्रेन (Namo Bharat RapidX) को भी हरी झंडी दिखाई, जो भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) शुरुआत का प्रतीक है।

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर का 17 किलोमीटर लंबा प्राथमिकता खंड साहिबाबाद को ‘दुहाई डिपो’ से जोड़ेगा और रास्ते में गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों को जोड़ेगा।

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला 8 मार्च 2019 को प्रधान मंत्री द्वारा रखी गई थी।

रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS)

RRTS रेल-आधारित, अर्ध-उच्च गति वाली, उच्च आवृत्ति कम्यूटर ट्रांजिट प्रणाली है। 180 किमी प्रति घंटे की डिज़ाइन गति के साथ, RRTS एक परिवर्तनकारी, क्षेत्रीय विकास पहल है, जिसे हर 15 मिनट में इंटरसिटी आवागमन के लिए हाई-स्पीड ट्रेनें प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो आवश्यकता के अनुसार हर 5 मिनट की फ्रीक्वेंसी तक जा सकती है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को विकसित करने के लिए कुल आठ RRTS कॉरिडोर की पहचान की गई है, जिनमें से तीन कॉरिडोर को चरण- I में लागू करने के लिए प्राथमिकता दी गई है, जिसमें दिल्ली – गाजियाबाद – मेरठ कॉरिडोर; दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर कॉरिडोर; और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर शामिल हैं।

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है और यह गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर के शहरी केंद्रों से गुजरते हुए एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा। यह देश में सुरक्षित, विश्वसनीय और आधुनिक इंटरसिटी आवागमन समाधान प्रदान करेगा।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC)

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का निर्माण किया है जिसे नमो भारत के नाम से भी जाना जाता है। NCRTC केंद्र सरकार और दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकार की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है।

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की संस्था NCRTC को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र , जो अनुमानित 55,000 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, में RRTS परियोजना को लागू करने का कार्य सौंपा गया है।

RRTS को पेरिस में आरईआर, जर्मनी और ऑस्ट्रिया में क्षेत्रीय-एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में एसईपीटीए क्षेत्रीय रेल जैसी प्रणालियों पर आधारित किया गया है।

error: Content is protected !!