प्रधानमंत्री ने मरोल में अलजामिया-तुस-सैफियाह (सैफी अकादमी) के नए परिसर का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई के मरोल में 10 फरवरी को अलजामिया-तुस-सैफियाह/Aljamea-tus-Saifiyah (सैफी अकादमी) के नए परिसर का उद्घाटन किया।

अलजामिया-तुस-सैफिया दाऊदी बोहरा समुदाय (Dawoodi Bohra Community) का प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है।

प्रधानमंत्री ने दाऊदी बोहरा समुदाय के साथ अपने समय से जुड़ाव के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि वह जहां भी जाते हैं, उन्हें इस समुदाय का भरपूर स्नेह मिलता है।

उन्होंने 99 वर्ष की उम्र में डॉ. सैयदना के पढ़ाने के उदाहरण का स्मरण किया और गुजरात में समुदाय के साथ अपने करीबी संबंधों के बारे में बात की।

सूरत में डॉ. सैयदना के शताब्दी समारोह को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने गुजरात में पानी की स्थिति के बारे में आध्यात्मिक गुरु की प्रतिबद्धता का स्मरण किया और पानी के लिए उनकी निरंतर प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त किया।

श्री मोदी ने कहा कि मुंबई में अलजामिया-तुस-सैफियाह का सपना आजादी से पहले देखा गया था। श्री मोदी ने यह भी स्मरण किया कि दांडी कार्यक्रम से पहले, महात्मा गांधी दाऊदी बोहरा समुदाय के नेता के घर पर रुके थे।

error: Content is protected !!