प्रधानमंत्री ने आदि महोत्सव (Aadi Mahotsav) का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 16 फरवरी को दिल्ली स्थित मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम में मेगा राष्ट्रीय जनजातीय उत्सव, आदि महोत्सव (Aadi Mahotsav) का उद्घाटन किया। आदि महोत्सव राष्ट्रीय मंच पर जनजातीय संस्कृति को प्रदर्शित करने का एक प्रयास है।

इसके तहत जनजातीय संस्कृति, शिल्प, खान-पान, वाणिज्य और पांरपरिक कला की भावना का उत्सव मनाया जाता है। यह जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ लिमिटेड (ट्राइफेड) की वार्षिक पहल है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री को कई उपहार भेंट किए गए, जिनमें लद्दाख की पश्मीना ऊन, पटचित्र पेंटिंग, छत्तीसगढ़ की ढोकरा मूर्तिकला और श्री अन्ना टोकरी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री का स्वागत त्रिपुरा की पारंपरिक पगड़ी से भी किया गया। इस अवसर पर, ऊर्जा और जीवंतता से ओतप्रोत कई नृत्य प्रस्तुतियां हुईं।

नृत्यांगना रानी खानम द्वारा कोरियोग्राफ की गई, नृत्‍य कला में असम के बागुरूम्बा, छत्तीसगढ़ के पंथी नृत्य, तेलंगाना की गुसाड़ी, मध्य प्रदेश के बैगा परधौनी, सिक्किम के तमांग सेलो, गुजरात का सिद्धि धमाल, पश्चिम बंगाल का पुरुलिया छाऊ और उत्तराखंड का हरुल नृत्य (हरुल नृत्य) शामिल थे।

आदि महोत्सव ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नई दिल्ली में 27 फरवरी, 2023 तक चलेगा।

error: Content is protected !!